संवाददाता: जेएन द्विवेदी
नौगांव पुलिस ने ग्राम धीरजपुरा में कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
आदतन अपराधी करन यादव के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, अवैध शराब , अवैध हथियार, मारपीट सहित 6 अपराध पूर्व से दर्ज।।
विगत दिवस थाना नौगांव चौकी लुगासी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धीरजपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद कर पीड़ित शंकर यादव को कुल्हाड़ी मारकर चोट पहुंचाने की सूचना प्राप्त हुई थी, गंभीर चोट होने की वजह से पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया, पीड़ित की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक के परिजनों एवं साक्षियों के कथनों, घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर हत्या में सम्मिलित एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2),( 3), 190 103 118(1) 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने पुलिस टीम गठित कर अति शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए।।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना के मुख्य आरोपी करण यादव को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार कुल्हाड़ी आरोपी के पास से जप्त की गई हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया।
ग्राम धीरजपुरा में हत्या का मुख्य आरोपी करण यादव एक आदतन अपराधी है जिसकी विरुद्ध पूर्व से अनियंत्रित वाहन चलाकर गैर इरादतन हत्या, अवैध शराब, अवैध हथियार, मारपीट जैसे 6 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं।
अभियुक्त करण यादव से पूछताछ एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।