Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर/मप्र: युवा ने अर्धरात्रि में बुजुर्ग के लिए किया रक्तदान।।

संवाददाता: जेएन द्विवेदी


युवा ने अर्धरात्रि में बुजुर्ग के लिए किया रक्तदान।।

युवा के रक्तदान से पीड़ित वृद्ध की रात्रि में की गई सहायता।।

जब मदद करने का जुनून और किसी जरूरत मंद की जान बचाना हो तो दिन और रात मायने नहीं रखता आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया की 62 वर्षीय वृद्ध सुनील चौरसिया को बीमारी के चलते रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी ब्लड न मिलने की स्थिति में डॉक्टर ने रेफर का कह दिया था जब व्यस्था कहीं नहीं हो पा रही थी तब मरीज के परिजनों ने रात्रि एक बजे आपाजी ब्लड ग्रुप से सहयोग की अपील की तब पेशेंट की स्थिति को देखते हुए रात्रि में ग्रुप संचालक के सतत प्रयास से ग्रुप के सक्रिय सदस्य शेख बंटू ने रात्रि में बिना विलंब किए ब्लड बैंक आकर मानवतापूर्ण रक्तदान कर इंसानियत की मिशाल पेश की बंटू पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके है


उन्होंने अपने संदेश में कहा की रक्तदान सभी को करना चाहिए इससे बड़ा पुण्य का काम कोई और नहीं है साथ ही आपका रक्त किसी का जीवन दान भी बन सकता है इसीलिए रक्तदान महादान है इसमें किसी को पीछे नहीं हटना चाहिए 

इतनी रात में ब्लड की मदद हो जाने पर वृद्ध के परिजनों ने आपाजी ब्लड ग्रुप और शेख बंटू का स्नेहिल आभार व्यक्त किया।।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe