संवाददाता: जेएन द्विवेदी
युवा ने अर्धरात्रि में बुजुर्ग के लिए किया रक्तदान।।
युवा के रक्तदान से पीड़ित वृद्ध की रात्रि में की गई सहायता।।
जब मदद करने का जुनून और किसी जरूरत मंद की जान बचाना हो तो दिन और रात मायने नहीं रखता आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया की 62 वर्षीय वृद्ध सुनील चौरसिया को बीमारी के चलते रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी ब्लड न मिलने की स्थिति में डॉक्टर ने रेफर का कह दिया था जब व्यस्था कहीं नहीं हो पा रही थी तब मरीज के परिजनों ने रात्रि एक बजे आपाजी ब्लड ग्रुप से सहयोग की अपील की तब पेशेंट की स्थिति को देखते हुए रात्रि में ग्रुप संचालक के सतत प्रयास से ग्रुप के सक्रिय सदस्य शेख बंटू ने रात्रि में बिना विलंब किए ब्लड बैंक आकर मानवतापूर्ण रक्तदान कर इंसानियत की मिशाल पेश की बंटू पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके है
उन्होंने अपने संदेश में कहा की रक्तदान सभी को करना चाहिए इससे बड़ा पुण्य का काम कोई और नहीं है साथ ही आपका रक्त किसी का जीवन दान भी बन सकता है इसीलिए रक्तदान महादान है इसमें किसी को पीछे नहीं हटना चाहिए
इतनी रात में ब्लड की मदद हो जाने पर वृद्ध के परिजनों ने आपाजी ब्लड ग्रुप और शेख बंटू का स्नेहिल आभार व्यक्त किया।।