Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

दुमका: दुमका अग्रसेन भवन में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग की हुई बैठक।

 संवाददाता: अर्जून मुर्मू संथाल परगना प्रभारी झारखंड


 13 जूलाई 2024 दुमका के अग्रसेन भवन में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग की बैठक विश्व में हिंदू परिषद के दुमका जिला अध्यक्ष संजीव गोराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत साहू जी एवं गौ रक्षा विभाग के प्रांत विधि प्रकोष्ठ प्रमुख दीपक शर्मा जी उपस्थित थे। गौ रक्षा के विषय पर सुजीत साहू जी ने कहा कि जिस प्रकार दुमका जिला में बड़े पैमाने पर गोवंश की हत्या के उद्देश्य से तस्करी व हत्या पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए संगठन के विस्तार एवं सूचना तंत्र को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दीया उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पशु तस्करों का मनोबल बढ़ा है जहां-जहां घुसपैठियों की संख्या बड़ी है वहां गौ हत्या और पशु तस्कर में लोगों के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही और इनको स्थानीय

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है विशेष कर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संप्रदाय विशेष के नेताओं का इसके साथ उन्होंने गौ रक्षा विभाग के दुमका जिले में विधि प्रकोष्ठ के गठन पर भी जोड़ दिया जिससे कि गौ तस्करों पर कानूनी रूप से सही तरीके से कार्रवाई की जा सके। इसके साथ-साथ भारतीय गोवंश के संरक्षण,संवर्धन एवं गौ माता से प्राप्त पंचगव्य पर भी चर्चा कि उन्होंने दुमका जिला में किसानों को भारतीय गोवंश के संरक्षण के लिए प्रशिक्षण के विषय पर भी बताया जिससे कि भविष्य में गोवंश को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारतीय गोवंश को हम लोग क्यों पूजा करते हैं क्योंकि इसमें हमारा धार्मिक महत्व भी है साथ में पूर्ण रूप से वैज्ञानिक महत्व भी है। जिसे आज के आधुनिक विज्ञान ने पूर्ण रूप से पुष्टि की है। इसके साथ-साथ गौ माता के संरक्षण के लिए दुमका जिले में और नई नई गौशाला संचालित करने का भी सुझाव दिया। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद दुमका जिला समिति के अधिकारी गण उपस्थित थे जिसमें जिला उपाध्यक्ष माधव सिंह, जिला संगठन मंत्री सरोज टुडू जिला संयोजक राजू यादव जिला सेवा प्रमुख समरेश झा गोरक्षा प्रमुख सकलदेव यादव जिला समन्वय प्रमुख आनंद मांझी जिला मंत्री मिथलेश कुमार एवं दुमका जिला के बहुत सारे गौ पालक उपस्थित थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe