संवाददाता: अर्जून मुर्मू
बाबा बासुकीनाथ श्रावणी मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जिला प्रशासन ने रखी नजर ।
24 घंटे एनडीआरएफ की टीम रहती है उपस्थित.
मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की हर परेशानी पर जिला प्रशासन की नजर है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कई सारी व्यवस्थये की गयी हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ साथ कई व्यवस्थाएं भी किये गए है।
दरअसल बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम स्थित शिव गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए 24×7 एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित रहती है।
बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में 9th बटालियन बिहटा,पटना के 34 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त हैं।जिसके कंपनी कमांडर सोहेल लखानी हैं।टीम कमांडर इंस्पेक्टर रणविजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।किसी प्रकार की विपरीत स्थित उत्पन्न नहीं हो इसका पूरा ध्यान एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रखा जा रहा है।
सावन के दूसरी सोमवारी को लेकर एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है।2 मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा के हर गतिविधि पर नजर रख रही है।श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ शिवगंगा में स्नान कर अपने आराध्या की पूजा अर्चना कर रहे हैं।मेला क्षेत्र की व्यवस्था के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आये श्रद्धालु राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दे रहे हैं।