Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

दुमका/झारखंड: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व -2024 के सफल आयोजन को लेकर की गयी बैठक ।

 संवाददाता: अर्जून मुर्मू संथाल परगना प्रभारी झारखंड

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व -2024 के सफल आयोजन को लेकर की गयी बैठक ।

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व -2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गयी।

उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित रुट पर ही जुलूस निकाले जाएं।किसी भी परिस्थिति अखाड़ा समिति रुट को बदलने की कोशिश नहीं करें।अखाड़ा समिति स्थानीय थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी से संपर्क में रहें।उन्होंने कहा कि वैसे स्थान जहाँ जुलूस निकाले जाते हैं वहाँ विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।जुलूस खत्म होने के बाद विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी।


उन्होंने कहा कि विधुत आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में अखाड़ा समिति जेनरेटर सुविधा के साथ साथ पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न नहीं हो।

उन्होंने कहा कि जुलूस निकाले जाने वाले स्थान पर मेडिकल टीम जरूरी दवाइयों के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखेंगे।दमकल की वाहन को भी स्टैंड बाय में रखने का निदेश उन्होंने दिया है।


उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अंचल अधिकारी स्थानीय स्तर पर भी बैठक कर लें।जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना बजाना प्रतिबंधित होगा।आयोजन समिति जुलूस में पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि लाईसेंसधारी समिति ही जुलूस निकाल सकेंगे।कहा कि सभी अखाड़ा समिति विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे।


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता,डीएसपी, सभी बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी के अखाड़ा समिति के सदस्य,आदि उपस्थित थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe