Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

झारखंड/दुमका: बासुकीनाथ श्रावणी मेला महोत्सव में दूसरी सोमवारी को उपायुक्त मेला क्षेत्र की हर गतिविधि पर बनाये हुए थे नजर।

 संवाददाता: अर्जून मुर्मू


कन्ट्रोल रूम से मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों दे रहे थे महत्वपूर्ण निदेश.

समय समय पर उपायुक्त द्वारा रुट लाइन का भी किया जा रहा था निरीक्षण..

केसरिया रंग से सराबोर हुआ बासुकीनाथ धाम,हर हर महादेव के जयकारों से गुंजा फौजदारी नाथ की नगरी.

मासव्यापी श्रावणी मेले के दूसरी सोमवारी को बासुकीनाथ केसरिया रंग में सराबोर देखने को मिला। पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहल-पहल देर रात से ही दिखाई दे रही थी।श्रद्धालुओं ने देर रात से ही कतारबद्ध होना प्रारंभ कर दिया था।शिवगंगा के किनारे सभी श्रद्धालुगण देर रात से ही दिखाई दे रहे थे।


उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे पूरी रात मेला के विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुये थे।उपायुक्त द्वारा देर रात्रि तक सोमवारी को लेकर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु को सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश लगातार दिये जा रहे थे।

दूसरी सोमवारी को सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दिखे।जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये रौशनी युक्त एवं हवादार सभी निःशुल्क आवासन केन्द्र पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दे रहा था। सभी श्रद्धालु प्रातः बाबा पर जलार्पण करने के लिए विश्राम कर रहे थे। पूरे कांवरिया रुट लाइन एवं मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा प्रतीत हो रहा था।


सूचना जनसम्पर्क विभाग के सभी आवासन केन्द्र एवं शिविर में सूचना सहायता कर्मियों को हर दिन की भांति दूसरी सोमवारी को भी श्रद्धालुओं की सेवा में देखा गया।ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम देर रात्रि से ही बिछड़ो को मिलाया जा रहा था।

प्रातः 4:10 मिनट पर पुरोहित पूजा के उपरांत अर्घा के माध्यम से जलार्पण प्रारंभ हुआ। सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण ढंग से बाबा पर जलार्पण कर रहे थे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मी एवं दंडाधिकारी मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रशासनिक भवन स्थित कंट्रोल रुम से पूरे विधि व्यवस्था का जायजा लिया।उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मीयों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ध्यान रखें कि महिला एवं पुरुष के कतार में किसी प्रकार की घुसपैठ नही हो सके।सोमवारी को देखते हुए डाक बम,शीघ्र दर्षनम, बोल बम श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी।

दूसरी सोमवारी को उपायुक्त द्वारा रुट लाइन का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान रुट लाइन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो,श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण करे इसे सुनिश्चित करें।किसी एक स्थान पर भीड़ एकत्र नहीं हो इसका ध्यान रखें।श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार बेहतर रहे,एक बेहतर संदेश लेकर श्रद्धालु वापस जाएं इसका ध्यान रखा जाय।

बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम देर रात से ही दिखाई दे रही थी।टीम पीआरडी अपने कर्तव्य पर थे। सभी स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य कर्मी देर रात से उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe