Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

दुमका/झारखंड: जरमुंडी में खुला ग्राम न्यायालय, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ बिद्युत रंजन षरंगी ने ऑनलाइन किया उदघाटन ।

 संवाददाता: अर्जून मुर्मू 

जरमुंडी में खुला ग्राम न्यायालय, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ बिद्युत रंजन षरंगी ने ऑनलाइन उदघाटन किया. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस् एवं न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चंद्रयावी, प्रिंसिपल जज संजय कुमार सिंह, जज रमेश कुमार चंद्रा,जिला जज द्वितीय प्रकाश झा,जिला जज तृतीय राजेश सिंह जिला जज प्रथम राकेश कुमार, सीजेएम अनूप तिर्की, प्रथम श्रेणी न्याययिक दंडाधिकारी रितुविका सिंह, डालसा के सचिव उतमसागर राणा, वाल्टर भिंगराई, रजिस्ट्रार सह जज इंचार्ज जावेद खान,नव नियुक्त प्रथम श्रेणी न्याययिक दंडाधिकारी जरमुंडी ग्राम श्रीआदित्य एवं नेहा झा मुख्य रूप से उपस्थित थे.


आम नागरिकों तक न्याय व्यवस्था की पहुँच को बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक को न्यायिक तंत्र से जोड़ने के लिये ग्राम न्यायालय की स्थापना की गयी. जिससे प्रखंड स्तर पर दीवानी सहित अन्य मामले की सुनवाई कर लोगों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस व्यवस्था को लागू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को स्थानीय स्तर पर संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से न्याय उपलब्ध कराना है. ग्राम न्यायालय में सिर्फ उन्ही मामलों की सुनवाई की जाएगी जिनमें अधिकतम सज़ा दो वर्ष का कारावास या इससे कम हो, अपराध क्षमा योग्य हो आदि. ग्राम न्यायालय में जरमुंडी प्रखंड 27 पंचायत के लोगों को यहां न्याय मिलेगा. मंदिर के पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया. न्यायाधीश के पुरोहित कुंदन पत्रलेख के नेतृत्व में मनोज पंडा, संजय झा आदि पंडों ने ग्राम न्यायालय का विधिवत शुभारंभ कराया. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद, अधिवक्ता रितेश कुमार,शिवशंकर पांडेय, ध्रुव प्रसाद आदि मौजूद थे.


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe