Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बलरई: सोशल मीडिया पर हिन्दु देवता गणेश जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर


सोशल मीडिया पर हिन्दु देवता गणेश जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोशल माडिया सेल इटावा एवं थाना बलरई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही 

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 13.07.2024 को सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जा रही थी।

 इसी दौरान व्यक्ति का इन्सटाग्राम पर हिन्दू देवता गणेश जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था । जिसके संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त कर घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सोशल माडिया सेल द्वारा थाना बलरई को अवगत कराया गया।

सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना बलरई पर मु0अ0स0 36/24 धारा 299 बीएनएस व धारा 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।

 इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त विमल कुमार पुत्र रामखिलाडी को गदोखर चौराहा से समय 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. विमल कुमार पुत्र रामखिलाडी निवासी *ग्राम तुलसीनगर बाउथ थाना बलरई जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0 36/24 धारा 299 बीएनएस व धारा 67 आईटी एक्ट थाना बलरई जनपद इटावा


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe