संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
- इकदिल में मुस्लिम नहीं उठाएंगे ताजिया 400 साल पुरानी परंपरा टूटेगी
इटावा /इकदिल कस्बा इकदिल मे मुस्लिम समुदाय नहीं उठाएंगे इस बार ताजिए मामला है नायब तहसीलदार की दबँगयी का एस डीएम सदर के मना करने के बाद भी नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा एवं उमेश शुक्ला ने जबरन विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया शुरू अधिकारियों को गुमराह कर नायब तहसीलदार जबरन करना चाहते थे रास्ते के जमीन पर कब्जा. एसडीएम ने निर्माण कार्य रोका मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध तो रुकवाना पड़ा काम,वीडियो आया सामने
दोनों पक्ष एसडीएम कार्यालय में बैठकर करेंगे बात, तब होगा निर्णय
तहसीलदार ने पहले भी एक पक्ष का किया था सपोर्ट
इटावा जिले के इकदिल में लगभग साढे 550 साल पुराना एक मकबरा है।
जिसको इकदिल गाजी खां के नाम से जाना जाता है। जिस पर विवाद चल रहा था। इस मामले में वक्फ बोर्ड अधिकारी ने उस जगह का सर्वे कर मकबरे को जाने वाला रास्ता दर्शाया है।
वहीं आज फिर तहसीलदार- मकबरे वाले रास्ते पर पहुंचे जहां पर उन्होंने एक पक्ष का समर्थन किया और उसके बाद मकबरे वाले रास्ते पर निर्माण कार्य करवाने के आदेश दिए।
यह सभी काम तहसीलदार और नायब तहसीलदार की देखरेख में किया जा रहा था।
जिसके बाद एक पक्ष के लोग काफी नाराज हों गए। जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख काम को रुकवाया गया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों तहसीलदार खुद जमीन पर कब्जा करा रहे हैं। इस संबंध में इकदिल वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा एसडीम से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि काम को रोक दिया गया है और चेतावनी दी गई है।
जब तक कोई निर्णय नहीं निकले तब तक काम नहीं लगाया जाएगा। अगर कोई काम लगाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वही मुस्लिम समुदाय के सेकड़ो की संख्या में लोगों ने आज बैठक की. मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष मोहम्मद यूनिस अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया इकदिल के तीनों ताजिए नहीं उठाई जाएंगे. क्योंकि मुस्लिम समुदाय को डर है नायब तहसीलदार और तहसीलदार. पुलिस का सहारा लेकर इकदिल में दंगा करा सकते हैं.क्योंकि आज मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पुलिस ने बहुत मारपीट की है. जिसको लेकर कस्बे के ताजिया नहीं उठाई जायेंगे।