Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा: लोक अदालत में निस्तारित वादों ने तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


फोटो: हाई कोर्ट जज शमीम अहमद 

लोक अदालत में निस्तारित वादों ने तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड, 115822 मामले हुए निस्तारित जो अभी तक इटावा जनपद में लोक अदालत में निस्तारित हुए वादों में सर्वाधिक है।

आज दिनांक 13/07/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री शमीम अहमद के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। श्री शमीम अहमद द्वारा अपने उ‌द्बोधन में उपस्थित समस्त अधिकारीगण व वादकारियों से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को सुलह समझौते के आधार लचीला रवैया अपनाते हुए सुलभ व सस्ता न्याय जनमानस को प्रदान करने की अपील की गई।


माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री शमीम अहमद द्वारा जनपद न्यायालय परिसर इटावा में पौधरोपड़ भी किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्री चवन प्रकाश की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज प्रथम श्री अहसान हुसैन व स्पेशल जज (ई०सी० एक्ट) / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री संजय कुमार चतुर्थ एवं अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव तथा जनपद के समस्त अधिकारीगण के सतत प्रयास से जनपद न्यायालय, इटावा व समस्त राजस्व न्यायालयों एवं समस्त विभागों में आज दिनांक 13/07/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री अनिल गौर व महामंत्री श्री देवेन्द्र पाल एवं सिविल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री देवन्द्र कुमार गुप्ता व महामंत्री श्री राजेश राजपूत उपस्थित रहे।

उक्त लोक अदालत में सकल रूप से 115822 (एक लाख पन्द्रह हजार आठ सौ बाइस) वादों का निस्तारण किया गया जिसमें से आर्बिट्रेशन के वादों में मााननीय जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश द्वारा 01, अपर जिला जज प्रथम श्री एहसान हुसैन द्वारा 02, अपर जिला जज सप्तम श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा 01, अपर जिला जज नवम श्री अंकुर शर्मा द्वारा 01. अपर जिला जज दशम श्री अजय कुमार द्वारा 01 व अपर जिला जज/एफटीसी द्वितीय श्री अजय कुमार गौड़ द्वारा 01 इस प्रकार कुल 07 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री आनन्द प्रकाश द्वितीय तथा अतिरिक्त न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमत्ती कल्पना द्वितीय द्वारा 66 वैवाहिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा कुल 20 जोड़ों की विदाई कराई गयी। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्रीमती ब्रजेश सिंह द्वारा 35055800 धनराशि के कुल 49 वादों का निस्तारण किया गया। विशेष न्यायाधीश ई०सी० एक्ट श्री संजय कुमार चतुर्थ द्वारा कुल 364 विद्युत अधिनियम के वादों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नीरज कुशवाहा व सभी मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 8408 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें से एन०आई० एक्ट के कुल 23 वादों का निस्तारण किया गया। समस्त न्यायालयों से संबंधित कुल 8920 वादों का निस्तारण किया गया।

अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंको से सम्बन्धित प्री लिटिगेशन के 106902 वाद निस्तारित किए गए जिनमे 440676000/-रू0 वसूल किए गए। प्री-लिटिगेशन तथा लम्बित वादों का निस्तारण करते हुए सकल रूप से 476556572/- रू० वसूल किए गए। इस लोक अदालत में विभिन्न दूर-सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बैंकों के ऋण के भुगतान के संबंध में अच्छी छूट दी गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण सहित काफी संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe