Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फर्रुखाबाद: सातमी मोहर्रम को खटकपुरा में निकला अलम का जुलूस।

 संवाददाता: रेहान खान तनवीर, 9452755077


सातमी मोहर्रम को खटकपुरा में निकला अलम का जुलूस

 फर्रुखाबाद: इतवार को 7 मोहर्रम के अवसर पर शहर के मोहल्ला खटकपुरा इज्ज़त खा स्थित खटकपूरा इज्ज़त खा बदा खा मस्जिद से अलम का जुलूस निकाला गया। शहर के विभिन्न मार्गों से रवायती अंदाज में गुजरे जुलूस का समापन वापस खटकपुरा इज्ज़त खा बदा खा मस्जिद रात 12 बजे होता है 

 खटकपुरा इमामों की चौकी में किया गया। यहां पर देर रात तक नजर व न्याज का सिलसिला चला।


इमाम की चौकी पर लोग गरी गोला की बट्टी लुटाते है गरी गोला की बत्तियां लूटते हैं और उसे पर इनाम रखते हैं बिस्कुट पानी की बाल्टी प्लास्टिक की स्टील थाली इनाम दिया जाता है लोग एक दूसरे पर लत जाते हैं काफी देर गुत्थी फंसी रहती है 

 अलम का जुलूस निकाला गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 

अल्लाहवाला का इमामबाड़ा एजाज फूलवाले इमामबाड़ा बदा खा की मस्जिद के पीछे ख़टकपुरा खान इश्तियाक हुसैन चौधरी घर से जुलूस बनकर निकलता है मनीगंज होते हुए खड़कपुर सिद्दीकी, गीराट गंज छावनी नखास अजगर रोड घेर शामू खा तराई भीकमपुरा आदि मोहल्ले में जाते औरतें जो मन्नत मानती हैं आलम में दुपट्टा बांधती है और खीर आलम वालों को खिलाती हैं


 इस दौरान जगह-जगह अलम का इस्तकबाल किया गया। भाजपा के 

अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष साजिद खान ने शर्बत व पानी तक्सीम की

 यह सिलसिला उनके दादा पर दादा के जमाने से जारी है। अलम का इतिहास पुराना है। इस मौके पर वार्ड नंबर 28 के सभसद छोटे अंसारी, अफरोज आलम खान शानू भाजपा नेता अफरोज खान रिजवान खान शफीक अंसारी शफीक अंसारी आदि लोग मौजूद रहे

लोगों ने पहुंचकर जरी के अलम का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया। काफी संख्या में महिलाएं भी जरी के अलम को देखने के लिए मौजूद रहीं।

  • वाइट आमिरुद्दीन छोटे अंसारी सभासद 28 नम्बर


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe