संवाददाता: रेहान खान तनवीर,9452755077
जरदोजी कारीगर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत,
फर्रुखाबाद: 25जुलाई l जरदोजी कारीगर की रानी पत्नी 30 वर्ष की संदिग्ध हालत में हालत खराब हो गयी उसे निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया l मृतका के स्वजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगायाl घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन सीमा विवाद में पुलिस उलझी रही l शहर कोतवाली के मोहल्ला बाग रुस्तम में नलकूप के समाने निवासी कसिम जरदोजी कारीगर हैl
उसकी पत्नी रानी ने सुबह 10,30 बजे अचानक हालत खराब हो गयी l उसका पति कसिम रानी को निजी चिकित्सक के यहाँ लेकर गया जहाँ मृतक घोषित कर दिया l रानी की मौत की सूचना पर उसके भाई आमिर पुत्र यामिन कबूतर बाज निवासी बंगशपुरा कोहना ने आरोप लगाया की कसिम का किसी अन्य महिला के साथ नजदीजी हैं लिहाजा कसिम ने पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया l मृतक के दो पुत्र हैं शादी 10 साल हो गई जो कि कामयगंज गौऊखाना में रहता था लगभग तीन चार साल से यहां मकान बनाया है l
सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह,थानाध्यक्ष मऊदरवाजा अमित गंगवार, शहर कोतवाल जेपी शर्मा आदि पुलिस बल के साथ पंहुचे l शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l डेढ़ घंटे उलझा रहा सीमा विवाद थाना मऊदरवाजा व शहर कोतवाली पुलिस के बीच सीमा विवाद फंस गया l दोनों थानों की पुलिस अपने-अपने सीमा में घटना ना होने की बात करती रही l शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाl