Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: हजरत अब्बास का फूलों से सजा अलम लेकर निकले शैदाई।

 संवाददाता: रेहान खान तनवीर, 9452755077


हजरत अब्बास का फूलों से सजा अलम लेकर निकले शैदाई 

फर्रुखाबाद। आठवीं मोहर्रम को फूलों का 32 फीट ऊंचा अलम जुलूस जोशो-खरोश के साथ उठाया गया। हजरत इमाम हुसैन के शैदाइयों ने अलम फूलों से सजाया। जुलूस में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए। जुलूस के आगे सड़क पार हो रही बिजली की लाइनें काटनी पड़ीं।


बीबीगंज चौकी से हर वर्ष की तरह सोमवार देर रात 32 फीट ऊंचा अलम को फूलों से सजाया गया। इसकी अधिक ऊंचाई को देखने के लिए शहर भर से मुस्लिम समाज के पहुंचे लोगों ने जियारत की। जैसे ही अलम सड़क से गुजरता गया, तो लोगों के आंखों में आंसू छलकते गए। जुलूस बीबीगंज, मऊदरवाजा थाना होकर रात 2 बजे तहसील तिराहे पर समाप्त हुआ। अलम की अधिक ऊंचाई होने की वजह से सड़क पार कर रहीं बिजली की लाइनों को काटना पड़ा।


बहादुरगंज तराईअबरार मियां के बेटे दिलदार हुसैन आलम बनाते हैं और हर साल की तरह परंपरा निभाते हैं सीओ सिटी प्रदीप कुमार थाना मऊदरवाजा इंस्पेक्टर अजीत गंगवार फोर्स के साथ जुलूस के साथ मौजूद रहे बिजली विभाग ,व नगर पालिका की गाड़ी से बीच में तार लाइनमैन काट रहे थे जुलूस निकलने के बाद वह उसको जोड़ रहे थे

जसमई फीडर जेई मासूम अली ने कहा कि मेरी पूरी टीम लगी हुई है जो काम कर रही है जो भी तार काटा जा रहा है अलम निकने के बाद बिजली की लाईन जोड़ का काम लैमनेन कर रहे हैं lइसमें दिलदार हुसैन, कमल बाबू,, इसरार हुसैन, मुस्तकीम अहमद, इसरार अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष साजिद खान मोज्जम नवाब सलमान खान, अफसर ख़ान आताफ ख़ान आदि मौजूद रहे।
व्हाइट कमल बाबू नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक समाजवादी पार्टी

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe