संवाददाता: रेहान खान तनवीर, 9452755077
फर्रुखाबाद। आज एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी द्वारा मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न बोर्डो के टापर का सम्मान समारोह ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित किया गया जिसमे 215 मेधावियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबूत खान सहायक सचिव वित्त मंत्रालय आई ए एस ने कहा कि जो वक्त का पाबंद नही है वह सफलता नहीं पा सकता है।
मैने भी अपने जीवन काल में अलीगढ़ कालेज में प्रवेश परीक्षा दी,दिल्ली यूनिवर्सिटी में और यू पी एस सी में प्रवेश परीक्षा दी असफल रहा।पर मैं परिश्रम से अनुशासन के साथ लगा रहा, अंत में यू पी एस सी परीक्षा दोबारा 2018 में दी और उस परीक्षा में सफल होकर आई ए एस बना।इसलिए सबसे पहले बच्चो अपने लक्ष्य को निर्धारित करो जिससे उस पर अनुशासन से परिश्रम करके आगे बढ़ सको।
मिथलेश अग्रवाल चेयरमैन सी पी विद्या निकेतन कायमगंज ने कहा कि मुख्य अतिथि सुबूर खान मेरे कालेज सी पी बी एन का छात्र रहा है।वह पहले से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है।मेरे कालेज ने कई आई ए एस व पी सी एस अधिकारी दिए हैं।परिश्रम से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।जिला अध्यक्ष डा. अनबार अहमद ने कहा हमेशा बच्चो को परिश्रम करना चाहिए।अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को साधकर बच्चे अपनी मंजिल को पा सकते हैं।
मुख्य अतिथि सुबूर खान ने टापर छात्राओ को सम्मानित किया जिसमे सिया अंसारी सी बी एस सी बोर्ड,मारिया सिद्दकी,तानिया सिंह, नंदनी सभी सी बी एस सी बोर्ड,महक, राशव फातिमा,अक्षरा,कल्पना राठौर,मनीषा,पलक मिश्रा सभी यू पी बोर्ड,शाहिदा मानिया आई सी एस सी को मेडल,सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लगभग 204 अन्य मेधावी छात्र,छात्राओं का मुख्य अतिथि सुबूर खान ने प्रशस्ति पत्र,मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
संचालन सैय्यद रिजवान अली ने किया।इस मौके पर हाजी अहमद अंसारी,हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, मो उमर खा, डा.अफजल हुसैन,अनवर जमाल सिद्दकी, नासिर खलिक,शमीम खान,शमीउल्लाह सिद्दकी,असलम अब्बासी,साहिल हुसैन,सोहेल अहमद,सलीम खान,महफूद जैदी,खुर्शीद आलम,राजेश यादव, अनीस अहमद ख़ान ( LIC) हाजी वसीमजमा खा, आकिल ख़ान सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।