संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक हुई संपन्न संगठन विस्तार की हुई चर्चा एवम नए पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
आज फतेहपुर जिले के शहर के जयरामनगर स्थित सांई सिटी इंटर कालेज में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन मजबूती को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं कई पदों पर मनोनयन करते हुए सभी का स्वागत करते हुए मनोनयन पत्र बांटे गए। सभी का आहवान किया गया कि अगली बैठक में कमेटी का गठन करके लिस्ट लेकर आएं।
यूरिया खाद की खुलेआम कालाबाजारी- विभाग की छापेमारी के बाद भी असर नहीं. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव कमलाकांत तिवारी मौजूद रहे।
बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह गौर, जिला महासचिव राजेश सिंह, जिला महासचिव अनिरूद्ध दुबे, जिला सचिव मोबीन, रजोल दुबे व तहसील अध्यक्ष सदर राजकुमार सिंह, बिंदकी तहसील अध्यक्ष ओंकार गिहार, विधानसभा अध्यक्ष हुसैनगंज रमेश पासवान, बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, भिटौरा ब्लाक अध्यक्ष अरूण कुमार अवस्थी, असोथर ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश मौर्य, हसवा ब्लाक अध्यक्ष नीरज कुमार, बहुआ ब्लाक अध्यक्ष अवधेश भूरा पासवान, खजुहा ब्लाक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह यादव, तेलियानी ब्लाक अध्यक्ष सुनील पासवान को बनाया गया।
युवा जिलाध्यक्ष पिंटू यादव व युवा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दुबे, हसवा युवा ब्लाक अध्यक्ष इकबाल शाह व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष रिसालत अली को जिम्मेदारी दी गई। मुख्य अतिथि ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मनोनयन पत्र वितरित किए। उन्होने कहा कि अगली बैठक में सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी कमेटी का गठन करके ही बैठक में भाग लें। इस मौके पर सीबी सिंह, शिवसागर लोधी, अनिल पासवान, रविशंकर, रजपाल पासवान, गुलाब सिंह, बदलू, शिवसागर, दिलशाद, शुभम शुक्ला, शुभम यादव भी मौजूद रहे।