Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेहपुर: जिले में स्कूली बच्चों को यातायात के नियमो वा सड़क सुरक्षा की दृष्टि से किया गया जागरूक।

 संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी


जिले में स्कूली बच्चों को यातायात के नियमो वा सड़क सुरक्षा की दृष्टि से किया गया जागरूक

बच्चों को यातायात के नियम बताते यातायात प्रभारी,  

समाज सेवी अशोक तपस्वी ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक सड़क सुरक्षा के बताए नियम


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से आज फतेहपुर जिले के शाह कस्बा स्थित ठा. शिव प्रताप सिंह इंटर कालेज व सरस्वती बाल मंदिर में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताते हुए जागरूक किया गया ।


वही जब सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं कोऑर्डिनेटर समाज सेवी अशोक तपस्वी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क पर सावधानी पूर्वक कैसे चलना चाहिए क्योंकि नाबालिक छात्र-छात्राएं रोड पर तीतर बितर साइकिलों से चलते हैं तो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तथा नाबालिक बच्चों को बाइक व कार नहीं चलानी चाहिए क्योंकि नाबालिक बच्चों को रोड सेफ्टी का ज्ञान नहीं होता और यह जिम्मेदारी उनके माता पिता की होनी चाहिए ।

साथ ही गोष्ठी में यातायात प्रभारी लालजी सविता, वाहन चलाए जाने पर की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया। तथा दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आम जन व ड्राइवरों को भारी वाहन बाएं तरफ से चलने और निर्धारित पार्किंग स्थान पर खड़े करने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।


वहीं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक राम सागर अवस्थी ने बताया की आज हमारे स्कूल में समाज सेवी अशोक तपस्वी वा यातायात प्रभारी लाल जी सविता ने सभी बच्चो को जागरूक किया है खास तौर से नाबालिक बच्चों को तो वाहन चलाना ही नही चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।

साथ ही सड़क पर आने जाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के पैंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe