संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
झोलाछाप सरकारी एनम की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की हुई मौत,पति ने दी तहरीर, नही हुई कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग मौन
यूपी के फतेहपुर में एक गर्भवती महिला को डिलेवरी के लिए पति ने प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।डॉक्टर ने पहले बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बाद में महिला के पेट की सफाई के नाम पर ब्लड कम होने की बात कहकर रेफर कर दिया।महिला को परिजन इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से किया और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भागूपुर मजरे समदा सहोदरपुर हाल पता पाल नगर नई बस्ती सदर कोतवाली के रहने वाले कमलेश कुमार ने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि विगत 22 जुलाई के दिन मेरी 8 माह की गर्भवती पत्नी सोनी देवी 28 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर घर के पास एक निजी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर गीता उत्तम को दिखाया गया।जहां डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों की हालत गंभीर बताकर भर्ती कराने की बात कही।जिसके बाद मैंने 23 जुलाई की सुबह पत्नी सोनी देवी को भर्ती कराया।उसके कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि मेरे बच्चे की मौत हो गई है और पत्नी के पेट की सफाई करनी होगी।डॉक्टर मेरी पत्नी के पेट की सफाई के लिए कमरे में लेकर गए और कुछ देर बाद कहा कि ब्लड बहुत बह रहा है और अपनी पत्नी को किसी दूसरी जगह लेकर जाओ।मैंने जब प्राइवेट एम्बुलेंस से पत्नी को ले जाने लगा तो पत्नी की सांस नही चल रही थी जिस डॉक्टर गीता उत्तम ने कहा कि जल्द लेकर जाओ और इलाज कराओ।में पत्नी को लेकर कानपुर के एक निजी अस्पताल पहुच तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पत्नी के शव को लेकर घर आया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।मेरा एक 7 साल का बच्चा है और डॉक्टर के लापरवाही के कारण मेरी गर्भवती पत्नी और पेट पल रहे बच्चे की मौत हुई जिसकी जिम्मेदारी डॉक्टर की जिसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पति के प्रार्थना पत्र के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
इस मामले में सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर की टीम बना दिया गया और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी।