संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
- केन्द्रीय बजट गांव शहर महिला युवा व उद्योग को बढ़ावा देते हुए सभी देशवासियों को लाभकारी, प्रकाश पाल
- भाजपा द्वारा शहर के गेस्टहाऊस में आयोजित हुई केन्द्रीय बजट संगोष्ठी
- मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल रहे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शहर के कलक्टरगंज में स्थित अभिलाषा गार्डेन में केन्द्रीय बजट संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को बजट के मूल विषयों पर गहराई से प्रकाश डाला गया,श्री पाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश 2047तक विकसित राष्ट्र बनाने के पथ पर अग्रसर है
वर्तमान वित्तीय वर्ष के केन्द्रीय बजट में जहां उद्योग व उद्यमियों को लेकर नीतियों को मजबूती प्रदान की गई है वहीं कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा ध्यान रखा गया है
देश को सामरिक दृष्टि से मजबूत करने को लेकर इस बजट में रक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, गांव शहर के लोगों की सहुलियत के लिए इस बार भी बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ावा दिया गया है
तथा आमजनों की सभी मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने को लेकर पूरी तरह से सहयोग किया गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक राजेंद्र पटेल, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल,जिला महामंत्री नीरज सिंह,उदय मौर्य,पुष्पराज पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे