Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

गौतमबुद्धनगर: संचालित बसों, ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर की प्रवर्तन कार्रवाई जारी।

 

अनाधिकृत रूप से संचालित बसों, ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर की प्रवर्तन कार्रवाई आज भी जारी रही। 

 प्रवर्तन कार्यवाही में 4 दर्जन से ज्यादा बसों को चेक किया गया। अनाधिकृत रूप से संचालित आधा दर्जन बसों का चालान एवं 3 बसों को morna depo में निरुद्ध किया गया।सभी सवारियों को रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया। 


 ओवरलोड वाहनों और बिना पंजीयन प्लेट के चलने वाले वाहनों पर भी अंकुश लगाने के लिए 2 ओवर लोड वाहनों को पार्क सेक्टर 62 में और 1 बादल पुर में बंद किया गया अन्य अभियोग में भी दो दर्जन से ज्यादा चालान किए गए ।

  इस कार्यवाही में रू 5 लाख से अधिक प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया। 

अभियान में प्रवर्तन पर्यवेक्षक राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही सत्यजीत और मुकेश द्वारा सहयोग किया गया। 

 इसके साथ ही पहले बंद की गई 42 बसों में से 17 बसों की बॉडी और सीट मानक के अनुसार ना होने पर उनके पंजीयन और फिटनेस की निलंबन की संस्तुति करते हुए उन्हें मूल पंजीयन अधिकारी कार्यालय से फिर से निरीक्षण कराने और नया फिटनेस प्राप्त करके ही संचालन करने की संस्तुति की गई।

 यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe