अनाधिकृत रूप से संचालित बसों, ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर की प्रवर्तन कार्रवाई आज भी जारी रही।
प्रवर्तन कार्यवाही में 4 दर्जन से ज्यादा बसों को चेक किया गया। अनाधिकृत रूप से संचालित आधा दर्जन बसों का चालान एवं 3 बसों को morna depo में निरुद्ध किया गया।सभी सवारियों को रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
ओवरलोड वाहनों और बिना पंजीयन प्लेट के चलने वाले वाहनों पर भी अंकुश लगाने के लिए 2 ओवर लोड वाहनों को पार्क सेक्टर 62 में और 1 बादल पुर में बंद किया गया अन्य अभियोग में भी दो दर्जन से ज्यादा चालान किए गए ।
इस कार्यवाही में रू 5 लाख से अधिक प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया।
अभियान में प्रवर्तन पर्यवेक्षक राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही सत्यजीत और मुकेश द्वारा सहयोग किया गया।
इसके साथ ही पहले बंद की गई 42 बसों में से 17 बसों की बॉडी और सीट मानक के अनुसार ना होने पर उनके पंजीयन और फिटनेस की निलंबन की संस्तुति करते हुए उन्हें मूल पंजीयन अधिकारी कार्यालय से फिर से निरीक्षण कराने और नया फिटनेस प्राप्त करके ही संचालन करने की संस्तुति की गई।
यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।