संवाददाता: जीतू यादव, 8115480042
सरीला (हमीरपुर)। जरिया थाना क्षेत्र के राठ चंडौत मार्ग पर अतरौली धगवां गाँव के पड़वाहर नाला के पास बस में सामने से अज्ञात लोगों ने पत्थर मार दिये।जिससे काँच टूटकर ड्राइवर के आँख में लग गये। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर से पाँच सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया है।
मसगवां गाँव निवासी बस मालिक राजकिशोर (45) पुत्र रामसिंह मुखिया मसगवां ने बताया कि सवारियां लेकर चंडौत से राठ जा रहे थे। तभी अतरौली धगवां गाँव के पड़वाहर नाला के पास बस में अचानक सामने से अज्ञात लोगों ने पत्थर मार दिये। पत्थर लगने से ड्राइवर की आँख में काँच लग गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें बैठी सवारियां पूजा (25) पत्नी शिवनारायण व उसका पुत्र उत्कर्ष (7) निवासी सुनहेटा, कढोरी (65) पुत्र मोहन निवासी रिगवरा खुर्द, कन्डेक्टर सोनम कुमार (25)पुत्र भगवती प्रसाद निवासी करियारी, ड्राइवर लक्षीराम कुशवाहा उर्फ लक्षु (52) पुत्र छोटेलाल निवासी दिवनपुरा राठ घायल हो गई। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पूजा, कढोरी व लक्षीराम को उरई रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ आशीष कुमार यादव व थानाध्यक्ष भरत कुमार सहित पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। सीओ आशीष कुमार यादव ने बताया कि किसी ने पत्थर नहीं मारे हैं। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। जिसमे ड्राइवर सहित सवारियां घायल हुई हैं। घटना की जाँच की जा रही है।