संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
जालौन का SOG प्रभारी सतेन्द्र यादव बना हत्यारा
गिरफ्तार युवक को पीट पीट कर मार डाला, मृतक के शरीर पर चोंटों के निशान दे रहे थर्ड डिग्री की गवाही ?,,,, एक बार फिर से सुर्खियों मे आये विवादित सतेन्द्र यादव की करतूत से यूपी पुलिस व सरकार को घेरने मे लगे लोग ?
लाइन हाजिर हुआ जालौन का SOG प्रभारी सतेन्द्र यादव व अन्य पुलिस टीम सदस्य
SOG प्रभारी सतेन्द्र यादव व डकोर पुलिस की पिटाई से पुलिस अभिरक्षा मे हुयी युवक की मौत के बाद DM जालौन ने दिए मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश, वीडियोग्राफी मे हुआ मृतक का पोस्टमॉर्टम
विवादों से जुडा है इस सतेन्द्र यादव का पुराना नाता,,,, पूर्व मे औरैया मे SOG प्रभारी रहते हुए एक पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखने के मामले मे शासन ने शिकायतन इस सतेन्द्र यादव को गैर जनपद ट्रांसफर करते हुए ललितपुर तबादला कर तत्काल औरैया से कार्यमुक्त कर दिया था
शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाकर व अधिकारियों को गुमराह कर सतेन्द्र यादव ने नियमविरुद्ध तरीके से ललितपुर मे 3 वर्ष पूर्ण होने से पहले ही जालौन ट्रांसफर करा लिया व SOG प्रभारी बन गया?
सवालों के घेरे मे है जालौन के SOG प्रभारी सतेन्द्र यादव की जालौन मे तैनाती ? उत्तरप्रदेश शासन इसकी जांच अवश्य कराये कि ज़ब शासन से गैर जनपद ललितपुर मे इसका तबादला हुआ था तो 3 वर्ष की अवधि पूर्ण होने से पहले ही ये जालौन मे कैसे स्थानांतरित हो गया व इसके विरुद्ध हुययी शासन की कार्यवाही के बाद महज 3 महीने के भीतर ही इसे SOG प्रभारी जालौन का पद कैसे मिल गया ?,,, इन सब बिंदुओं पर जांच नितांत आवश्यक है ?
मृतकआश्रित कोटे मे पुलिस विभाग मे नौकरी पाने वाला सतेन्द्र यादव SOG पद पर रहने का है बेहद शौक़ीन?
जालौन मे SOG प्रभारी सतेन्द्र यादव व डकोर पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी मे थर्ड डिग्री से हुयी युवक की मौत के बाद अब समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हेंडल पर ट्वीट कर सरकार को घेरा है ?
पुलिस कस्टडी मे थर्ड डिग्री से युवक की मौत का मामला सीएम योगी महाराज व शासन तक पहुंच चुका है और अब सवालों व विवादों मे घिरे सतेन्द्र यादव पर कार्यवाही की तलवार जरूर लटक गयी है?
कानून सबके लिए एक है। आम इंसान हत्या करे तो 302 का मुकदमा व जेल और SOG प्रभारी किसी को पीट पीटकर मार डाले तो SOG प्रभारी भी हत्यारा कहलाया जायेगा व इसके विरुद्ध भी 302 का मुकदमा व हाथों मे हथकड़ी पहनाकर एक जघन्य मुल्ज़िम/अपराधी की तरह जेल भेज देना चाहिए?
जालौन पुलिस के आला अधिकारी अपनी पुलिस व इस सतेन्द्र यादव को बचाने मे जुटे हुए है लेकिन अब बात ऊपर तक पहुँच चुकी है और मृतक के शरीर मे थर्ड डिग्री से आयी चोंटों के कई निशान इस बात की चीख चीखकर गवाही दे रहे है कि पुलिस कस्टडी मे अत्यधित टॉर्चर व थर्ड डिग्री से युवक की मौत हुयी है और मामला टूल पकड़ने के बाद शासन इस पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है?
खूफिया सूत्र बताते है कि सतेन्द्र यादव व इनके सहयोगियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा लिखें जाने के बाद इसकी गिरफ़्तारी भी हो सकती है?