संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
- ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में संकुल शिक्षकों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।
- 38 शिक्षकों ने संकुल पद से दिया इस्तीफा।
जसवंतनगर: ऑनलाइन हाजिरी को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व विभाग के बीच चल रही रस्साकसी और रफ्तार पकड़ती जा रही है। शिक्षकों ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के करीब 38 शिक्षकों ने संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों के इरादे और साफ हो गए हैं, कि अब वह शायद पीछे हटने वाले नहीं है।
दरअसल आठ जुलाई से लागू ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षक संगठन अपने-अपने तरीके से योजना का विरोध कर रहे है। शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं और बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं, लेकिन वह ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार किए हुए हैं। अधिकारियों ने शिक्षकों को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन अब तक वह नहीं माने हैं। शासन ने वर्ष 2020 में संकुल शिक्षक पद का सृजन किया था। सोमवार को संकुल शिक्षक संबंधित बीआरसी कार्यालय पहुंचे।
ब्लॉक क्षेत्र के 5 न्याय पंचायत 45 संकुल व संकुल शिक्षक है। 38 संकुल शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार को सामुहिक त्याग पत्र देकर विरोध जताया है। संकुल शिक्षक मधुर श्रीवास्तव ने कहा है कि ऑनलाइन पोर्टल पंजिका लागू करने से कार्यभार बढ़ गया है। व्यवस्था के विरोध में सभी पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। इस दौरान संकुल शिक्षक हरिमोहन राजपूत, प्रेम किशोर पाठक, अमरपाल सिंह, रमन भदौरिया, कुसुम शर्मा, अवनीश कुमार, आलोक कुमार, मोहम्मद फुरकान, संजीव शाक्य, अभिलाष तिवारी, अमरेश बाबू आदि लोग मौजूद रहे।