संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागवत कथा का भंडारा खाने के बाद वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवारो की धनुवा के प्रधान पुत्रो समर्थकों से हुई लड़ाई में तीन लोग गंभीर घायल हो गए।तीन में दो गंभीर घायलों को इलाज हेतु सैफ़ई पीजीआई भेजा गया।
ग्राम पंचायत धनुवा के ग्राम नगला जगन के रहने वाले गंभीर घायल सिंकी उर्फ रामकुमार पुत्र कमलेश सिंह उम्र करीब 30 वर्ष ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से अपने दो अन्य साथियों महावीर पुत्र रामदास उम्र 38 वर्ष,रामदास पुत्र होरीलाल उम्र 67 वर्ष के साथ ग्राम नगला सूरत में भागवत का भंडारा खाकर वापस लौट रहे थे।
घायल रामदासथाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला खुशलपुरा क्रॉस करने के बाद मोड पर पहले से ही घात लगाए धनुवा प्रधान के पुत्र अंशुल,अजय व उसके साथी अरविंद भूपेंद्र सुदेश आदि लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर महावीर उर्फ बजरंगी से चल रहे पूर्व के मुकदमे को वापस लेने को कहा। घायल महावीर उर्फ बजरंगी
महावीर द्वारा मुकदमे की वापसी के लिए मना करने पर हमलावर और उग्र हो गए और तमंचे से फायर कर दिया और गोली मेरे पैर में लग गई।हमले में मेरे सिर हाथ पैर में भी चोटे आई हैं।हमलाबरो ने महावीर उर्फ बजरंगी के चेहरे और हाथ पर लाठी डंडों से खूब प्रहार किया जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटे और एक हाथ टूट गया है।
वही महावीर के पिता रामदास के भी सिर और हाथों में चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल महावीर उर्फ बजरंगी को इलाज हेतु सैफई पीजीआई के लिए भेजा।वही सिंकी उर्फ रामकुमार और रामदास को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।