संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर पर इस बार आषाढ़ी पूर्णिमा का प्रसिद्ध लक्खी मेला 21जुलाई को
गुरु पूर्णिमा पर आएंगे लाखों दर्शनार्थी चढ़ेंगे हजारों झंडे
जसवन्तनगर।बलरई क्षेत्र स्थित गांव नगलातौर में यमुना की तलहटी में स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर पर इस बाहर आषाढ़ी पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) पर लगने वाला लक्खी मेला 18जुलाई से शुरू होगा।मंदिर पर गुरुपूर्णिमा से पांच दिवसीय लख्खी मेला की की तैयारियों शुरू हो चुकी है मंदिर पर गुरुपूर्णिमा से तीन पहले से ही पांच दिवसीय मेले का आयोजन शुरू हो जाता है, इसमें आसपास के राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
लक्खी मेले के आयोजन को लेकर पुजारी ने बताया कि इस दिन मंदिर में आसपास के राज्यों व जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ झंड़ा चढ़ाने के लिए भी पहुंचते हैं। मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में प्रसाद और खेल-खिलौनों की दुकानें भी लगती हैं। बीहड़ क्षेत्र के मौजूद इस प्राचीन मंदिर पर दिन-रात श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
यमुना नदी की तलहटी में स्थित सिद्ध पीठ ब्रह्माणी देवी मंदिर पर साल भर में 3 बार मेले का आयोजन होता है।जिसमें चैत्र नवरात्रि,आषाढ़ मास में गुरु पूर्णिमा एवं क्वार माह की नवरात्रि में यहां मेले का आयोजन होता है चैत्र नवरात्रि व गुरु पूर्णिमा पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने झंडा नेजा चढ़ाने एवं दंडवत करते हुए आते हैं।
ब्रह्माणी देवी मंदिर में झंडे चढ़ाने की परंपरा है।
तहसील क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर जिला मुख्यालय से लगभग35 दूर थाना बलरई क्षेत्र के यमुना नदी की तलहटी के घने बीहड़ों में स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 5 दिन तक मेला लगता है। मनोकामना पूरी होने पर यहां बड़ी संख्या में कई राज्यों से भक्त झंडे चढ़ाने पहुंचते हैं। बैंडबाजों के साथ और लेटकर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर पुजारी ने बताया कि मंदिर में सुबह पाँच बजे मंगला आरती व शाम सात बजे आरती होती है। झंडे चढ़ाने आने वालों के लिए मंदिर परिसर से पहले बनाये गए कुंडों में झंडा चढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
लखेरे कुआँ से पीहर पुर होते हुए मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को होगी दिक्कत
"इस रास्ते से राजस्थान, मध्यप्रदेश व आगरा जिले के श्रद्धालुओं का रहता है आना जाना"
मानसूनी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिस कारण लोगों के सामने तेज बारिश के कारण मुसीबत खड़ी हो सकती है। तेज बारिश से लखेरे कुआँ से पीहरपुर होते हुए ब्रह्माणी देवी मार्ग में विलायती बबूल की झाड़िया रास्ता अवरोध कर रही हैं। जिनसे निकला दूभर हो सकता है।
*बॉक्स* थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मेले में पीएसी बल के साथ पुलिस तैनात रहेगी।छोटे बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगभग एक किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग की गई है।सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए इस बार सुरक्षा में चूक न हो इसके लिए लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है वही क्षेत्रीय लेखपालो की भी ड्यूटी रहती है इसके अलावा यात्रियों को अगर कोई परेशानी होती है तो उनके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सकीय सुविधा के लिए दो स्टाफ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएंगी जिस पर टेस्टिंग के साथ दवा भी मिलेगी।
महिला बाजार में अराजक तत्व न घुसें इसके लिए महिला उपनिरीक्षक सहित महिला कांस्टेबल एवं पुरूष कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएंगी है मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बलरई थाने के लखेरे कुआँ चौकी प्रभारी के साथ स्वयं थाना प्रभारी संभालेंगे।वही मेले में लगने बाली दुकानों की बात करें तो प्रसाद एवं अन्य सामग्री की मिलाकर लगभग डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा दुकानें लग जाती हैं। बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले में प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहेंगी।