संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नवागंतुक एसडीओ अरविंद निगम का रामलीला में विधायक प्रतिनिधि ने किया स्वागत
जसवंतनगर/इटावा
विद्युत विभाग के नवागंतुक एसडीओ अरविंद निगम का रामलीला में विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर एवं पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखबार ने रामलीला मीटिंग हाल में पटका पहनाकर भगवान राम की प्रतिमा देकर स्वागत किया साथ ही निवेदन किया कि आपके कार्यकाल में जसवंतनगर बिधुत व्यवस्था दुरस्त एव निर्वाध रूप से चले ।इस दौरान नवनियुक्त विधुत उपखंड अधिकारी ने उपस्थित लोगों से परिचय किया ओर भरोसा दिलाया कि नगर के प्रत्येक वर्ग के लोगो की विधुत संबंधी समस्याओ का समय से निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखबार विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद शमीम,सभासद मो0 फारुख, कमल कुमार दिलीप कुमार, मोहित यादव आदि उपस्थित रहे।