संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
- एटीएम से छेड़खानी कर धोखाधड़ी से रूपये निकालने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कब्जे से छेड़खानी में प्रयुक्त औजार बरामद
जसवंतनगर/इटावा
एटीएम में छेड़खानी कर रुपये निकालने वाले एक अभियुक्त को जसवंतनगर पुलिस ने पकड़ा लोगो के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम से पैसे निकाल लेता था जिस कारण लोग शिकार हो जाते थे।
वादी अनूप कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम बीनामऊ थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज द्वारा थाना जसवंतनगर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जिसके द्वारा कस्बा जसवंतनगर मोहल्ला लुधपुरा स्थित एसबीआई एटीएम का रखरखाव किया जाता है ।दिनांक 21.07.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त एटीएम में छेड़छाड़ की गयी जिससे एटीएम का शटर छतिग्रस्त हो गया । सूचना पर तत्काल थाना जसवंतनगर पर एटीएम के आस पास नजर रखते हुए सुघर सिंह स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति एटीएम से छेड़छाड़ करते देखा गया
जिसे थाना प्रभारी राम सिंह सहाय के निर्देशन में कस्बा इंचार्ज संत कुमार ने धर दबोचा पकड़े गये व्यक्ति राजेश कुमार निवासी जिला फिरोजाबाद से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 05 एटीएम कार्ड, 03 काली प्लास्टिक की पट्टी टेप लगी, 01 प्लास, 01 पेचकस, 01 कटर, 01 टेप, 08 चाबी, 01 बस टिकट, 01 इन्क्वारी एटीएम पर्ची बरामद की गयी ।
जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एटीएम मशीन में प्लास्टिक की काली पट्टी में टेप लगाकर जनता के लोगो के एटीएम पासवर्ड देखकर रुपयों की चोरी करता है । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 157/2024 धारा 303(2)/324(4)/324(5)/317(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। बाइट एसएसपी इटावा