संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य (बबलू) और जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया (वीरू), इटावा लोकसभा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने आज जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीअखिलेश यादव के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष श्रीश्याम लाल पाल के आवाहन पर आज जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ की स्थापना की जा रही है। जिसके समक्ष हम समाजवादी लोगो ने संकल्प लिया लिया है कि संविधान की रक्षा के लिए सपा का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
प्रेस वार्ता में नेताओं ने आगे कहा कि पी डी ए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए सपा प्रतिबद्ध है। महात्मा ज्योति राव फूले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था। आज ही के दिन 26, जुलाई 1902 को छत्रपति शाहू जी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया था।
बाबा साहब डा0 अंबेडकर ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26, जनवरी 1950 को दिया था। महात्मा फुले और शाहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब ने किया। आज भा ज पा सरकार निजीकरण करके नोकरियों के आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है। जिससे दलित, पिछड़े, वंचितों को उनका हक न मिल जाए।
समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और पार्टी का मानना है कि जाति के आधार पर जनगणना हो जिससे सभी को समान हक मिल सके। डा0 राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर प्रदान किए जाने की मांग उठाई थी।
श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा। समाजवादी लोग पी डी ए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे।
अतः इसलिए आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ की स्थापना की गई है।
आज प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से उदयभान सिंह यादव,विधयाराम यादव, प्रवक्ता /मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, नितिन यादव, डॉ0 संतोष राठौड़, डॉ0 आशीष दीक्षित, राकेश यादव, नरेंद्र पाल, किशन यादव, उपेंद्र यादव, मीरा गुप्ता, मालती यादव,लंकू यादव, चैतन जैन, विकास यादव, सुरेश यादव, चंद्रप्रकाश, अंकुर यादव, शत्रुघ्न यादव, असलम अंसारी, रेशु चौधरी, गौरव दिवाकर, वी के यादव आदि उपस्थित रहे