संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
- मधुसूदन यादव,9259489259
- छह सदस्यी अंतर्जनपदीय ट्रैक्टर चोर गैंग का खुलासा,दो ट्रैक्टर बरामद
- एक ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार,तीन फरार और दो पहले से जेल में
- मेरठ अमरोहा मथुरा फिरोजाबाद से जुड़े इस गैंग के तार
जसवंतनगर।क्षेत्र के दो ग्रामों में पिछले माह हुए दो ट्रैक्टर चोरी के दर्ज मामले में अंतर्जनपदी ट्रैक्टर चोर गैंग का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जसवंतनगर थाने के ग्राम दयालपुरा और नगला अर्जुन से दो अलग-अलग महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी हो गई थे।
चोरी के दर्ज दोनों मामलों के जल्द से जल्द खुलासे और ट्रैक्टर बरामदगी के लिए मेरे द्वारा संबंधित थाना प्रभारी रामसहाय सिंह के नेतृत्व में उoनिo प्रशांत कुमार,उoनिoअनुज कुमार,हैड कांoबिलाल अहमद,कांo विकास,कांo रविंद्र की टीम गठित की।चोरी की घटना के खुलासे में लगी गठित पुलिस टीम को बुधवार की रात्रि को मुखबिर द्वारा आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि शंकर ढाबे के पास बन्द पड़े भट्टे के पीछे कुछ लोग दो ट्रैक्टर लिए खड़े हैं जोकि संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति को थाना क्षेत्रान्तर्गत शंकर ढाबे के पास बंद पडे भट्टे के पीछे से गिरफ्तार किया गया व तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है।
गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार उर्फ सुनील पुत्र भूरे सिंह उर्फ सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम गुदाऊ टार डूँमर सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 42 वर्ष बताया।पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं व मेरे साथी मन्तोष पुत्र राजवीर सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र घासीराम,अभिषेक पुत्र इन्द्रवीर,लालू उर्फ अजय पुत्र रामगोपाल,जैकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर ने मिलकर एक महिन्द्रा 585 DI ट्रैक्टर ग्राम दयालपुरा तथा दूसरा महिन्द्रा 575 DI ट्रैक्टर ग्राम नगला अर्जुन से चुराया था।मैं व मेरे साथी अभिषेक,लालू उर्फ अजय, जैकी उर्फ भूरा इन दोनों ट्रैक्टरों को मध्यप्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे।हम लोगों ने एक ट्रैक्टर ग्राम मीठेपुर मैनपुरी से भी चोरी किया था जिस ट्रैक्टर को मन्तोष व सत्यप्रकाश बेचने के लिए ले जा रहे थे जिन्हे ट्रैक्टर के साथ थाना करहल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस अंतर्जनपदी ट्रैक्टर चोर गैंग के तार मेरठ,अमरोहा,मथुरा फिरोजाबाद से भी जुड़े हैं।चोरी हुए ट्रैक्टरों को पाकर भूरे सिंह निवासी ग्राम दयालपुर और दिनेश निवासी नगला अर्जुन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इटावा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को विषेश धन्यवाद ज्ञापित किया।
- बाइट एसएसपी इटावा