संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर:मॉर्डन तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान किसी भी फरियादी को मौके पर न्याय नहीं मिल सका। फरियादी मायूस होकर लौट गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, कृषि, विकास, पुलिस, विजली आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुईं।
शिकायतों में छिमारा रोड की रहने वाली वसुधा वर्मा ने अपने मकान के सामने स्थित हमारी ही जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकान को हटाने की शिकायत की तथा लिखा अगर हमको आज की तारीख से 20 दिनों के अंदर न्याय नहीं मिला तो वो किसी भी प्राशासनिक ऑफिस के सामने आत्म दाह करेंगी.कोठी केस्थ मोहल्ले के ऋषिकान्त ने कोठी केस्थ की सड़क पर भीषण जल भराव को लेकर, गाँव बनकटी बुजुर्ग के रामप्रताप सिंह ने क्रय की गई भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर, नगला सलहदी के रहने वाले रामवीर सिंह ने विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी के संबंध में,हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक राहुल गुप्ता व विनोद यादव, संजीव गुप्ता, बंटू ने नसीरपुर ग्राम मे हिन्दू विद्यालय की जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने की बात कही.जोनई गाँव की रहने वाली श्याम किशोरी निजी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर, गाँव बलरई के राजबहादुर आदि लोगों ने अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के संबंध में शिकायत दी।
जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। जिसके लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के बाद उक्त शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारित किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाए और सभी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादी की छोटी या बड़ी प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। शिकायतों को प्राथमिकता एवं गम्भीरता से सुनें। उनका समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0गीतराम, तहसीलदार दिलीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फोटो:-सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते डीएम व एसएसपी