संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा। ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक भी किया गया।
बैठक में सहायक श्रम आयुक्त व प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने कहा कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक शोषण नहीं होना चाहिए। बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से जबरदस्ती श्रम कार्य कराए जाने पर कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत जेल भी जाना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अन्याय व अत्याचार न सहें चुप्पी तोड़ें। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर नोट कर उन्हें रोजाना दोहराएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर स्वयं के अलावा अन्य पीड़ितों की भी मदद कर सकें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने भारत सरकार के निर्देश पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम संकल्प- एच ई डब्ल्यू के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रवर्तकता कार्यक्रम, दत्तक ग्रहण, चाइल्ड हेल्पलाइन व जेजे एक्ट की जानकारी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि समस्याग्रस्त बच्चों को चिन्हित कर उन्हें हर हाल में लाभान्वित कराएं। उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता व पुलिस सहायता के बारे में अवगत कराया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि वार्ड व ग्राम बाल संरक्षण समितियां अपने-अपने वार्ड या मोहल्ले में योजना के पात्र बच्चों के आवेदन पूर्ण कर जमा कराने में सहयोग करें। एसआई संत कुमार ने कहा कि डरें नहीं बेझिझक शिकायत करें। उन्होंने हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181, 1098, 112, 1090, 1076, 102, 108 आदि नम्बरों के बारे में जानकारी दी।
प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार यादव एवं शिक्षा विभाग से हंसराज ने संबोधित किया। प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा व आंगनबाड़ी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कौशल कुमार ने सहयोग प्रदान किया। क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।