संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
सीओ नगर/ट्रैफिक ने अवैध बालू खनन से भरे तीन ट्रक किए सीज
जसवन्तनगर।सीओ ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार की दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर छापा मारा। इस दौरान अवैध बालू खनन से भरे तीन ट्रकों को सीज के साथ लगभग दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
सीओ जसवन्तनगर/यातायात नागेन्द्र चौबे ने बताया कि छापा मारी के दौरान जालोंन से खनन माफियायो के डंफर इटावा से होते हुए आगरा की तरफ जा रहे तीन ट्रक आते हुए दिखाई दिए। तीनों ट्रकों को रोककर उसमें भरी अवैध बालू खनन के कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन दो ड्राइवर के पास जरूरी कागजात नहीं मिले।
वहीँ तीसरे डंफर को ओवर लोड होने के साथ जरूरी कागजात नहीं होने के चलते तीनों ट्रकों को सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा इसके साथ ही सीज किये गए तीनों ट्रकों से खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है और इसकी रिपोर्ट एआरटीओ के साथ जीएसटी विभाग को भी भेजी गई है।इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह मय फ़ोर्स के मौजूद रहे पुलिस द्वाराकी गई इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।फोटो:- अवैध खनन में पकड़े गए ट्रक