संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
थाना जसवंतनगर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था क़ायम रखने हेतु कार्यबाही करते हुए शान्ति भंग में आज दिनांक 24.07.2024 को 02 अभियुक्तगण 1.मोहन सिंह पुत्र स्व0 श्री गजाधर सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी चक (चकसलेमपुर) थाना ज0नगर इटावा 2. शिवम पुत्र दिवारीलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी-भैसान थाना जसवन्तनगर इटावा अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS को गिरफ्तार कर मा0न्याया0 उपजिला मजिस्ट्रेट इटावा भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक थाना ज0नगर इटावा