Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: कृषकों, मिलर्स एवं व्यापारियों के लिये एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

 मनोज कुमार जसवंतनगर


कृषकों, मिलर्स एवं व्यापारियों के लिये एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कृषि क्षेत्र में एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण पहल के रूप में, कृषि भंडारण और वित्तपोषण के नवीनतम पहलुओं पर केंद्रित एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन यू0पी0एस0डब्लू0सी0, भण्डार गृह, जसवंतनगर, इटावा में इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान, लखनऊ द्वारा WDRA, नयी दिल्ली के सहयोग से शुक्रवार को किया गया।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक कृषि अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ना है। साथ ही किसानों को अपनी उपज का बेहतर प्रबंधन करने, वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने और बाजार में मजबूत स्थिति हासिल करने में मदद करना है। यह कार्यक्रम किसानों, कृषि व्यवसायियों, बैंकरों और कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा।

     अनन्त पाण्डेय (WDRA)

मो0 मिन्जार, कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा किसानों, व्यापारियों व मिलर्स के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। भंडार गृह में रखे गए अनाज पर आसान व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।


इसमें किसानों से प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज लगता है, इसके लिए सिर्फ किसान द्वारा भंडारगृह में रखे अनाज की रसीद लगती है। भंडार गृह में रखे अनाज की कीमत का 75 प्रतिशत मूल्य का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। मो0 मिन्जार द्वारा ई-किसान उपज निधि के बारे में भी विस्तार से बताया।
       मो0 मिनजार 

कार्यक्रम में बोलते हुए एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक रजत अग्रवाल ने कृषक मिलर्स एवं व्यापारियों को मिलने वाले लोन के बारे में विस्तार से बताया। भंडारगृह प्रभारी, चन्द्र भान सिंह ने बताया कि किसानों के लिए सरकार भंडार गृह में अनाज रखने पर 30 प्रतिशत किराये में छूट दे रही है। साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों को गोदाम भंडारण में उपयोग होने वाले यंत्रों व दवाइयों के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई।


श्री अनंत पाण्डे, मैनेजर व्यवसाय विकास एन0ई0आर0एल0 ने उपज के जमा एवं निकासी की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक रसीद (ई0एन0डब्ल्यू0आर0) पर विस्तृत जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि फसल व्यवस्था के अनुसार रसीद प्रदान की जाएगी जिसमें उत्पाद के पूरे विवरण का उल्लेख होगा एवं किसान इस रसीद को किसी को भी ट्रांसफर कर सकता है। इस रसीद को बैंक में गिरवी रखकर प्रचलित दरों पर लोन भी प्राप्त कर सकता है।


इस अवसर पर अनूप यादव, सुधीर यादव, सरवर सिंह, रत्नेश, प्रमोद एवं अंशुल आदि उपस्थित रहे। भंडारगृह प्रभारी, चन्द्र भान सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

कार्यक्रम का संचालन राजीव यादव सभाषद रेलमंडी नें किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन से किसानों में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ, जो भविष्य में कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा।

इस दौरान मुख्य अथिति अंनत पांडेय (WDRA), चंद भान सिंह यादव, राजीव यादव वरिष्ठ सभासद, हेमू शाक्य, बिल्लू यादव, मोनू शर्मा, कमल, रामखिलाडी. किसान संजय यादव, उदय सिंह, पप्पू यादव, लालेश यादव, रामपाल यादव समेत क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe