संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
ग्राम जोनई से निकली द्वितीय तूफानी डाक कावड़ यात्रा, उमड़ी शिवभक्तों की भीड़ लगे भोलेनाथ के जयकारे।
जसवंतनगर: सावन माह की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में जगह-जगह कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। इसी तरह जसवंतनगर के ग्राम जौनई से तूफानी डाक कावड़ यात्रा धूमधाम से रवाना हुई। कावड़ियों में भोले बाबा के प्रति श्रद्धा और उत्साह देखा गया। शिवभक्त उमाकांत ने बताया है कि सोरों घाट से बटेश्वर धाम हेतु कावड़िये रवाना हुए कावड़ियों ने गांव के समीप स्थित शिव मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना की। डाक कावड़ यात्रा का स्वागत व सम्मान ग्राम जौनई में जोरदार तरीके से हुआ।
कावड़ यात्रा में शामिल कावड़ियों ने बताया कि यह यात्रा भोले बाबा से आशीर्वाद पाने के लिए की जाती है। इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए वे पूरे साल इंतजार करते हैं। सावन में डाक कावड़ यात्रा सबसे कठिन यात्रा मानी जाती है कहा जाता है कि इस कावड़ यात्रा में बिना रुके शुरुआत से लेकर शिवजी के जल अभिषेक तक लगातार चलना पड़ता है और 24 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती है डाक कावड़ यात्रा को डाक बम भी कहा जाता है। जसवंत नगर क्षेत्र से इस बार कावड़ यात्राओं में भाग लेने के लिए बड़ी संख्याओं में युवाओं के समूह जाते हुए देखे गए।इसी क्रम में रामलीला तिराहा जसवंतनगर में स्थिति प्राचीन सिद्ध शिव रामेश्वरम मंदिर में भक्तो की बड़ी संख्या में भीड़ भाड़ रही.