संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
- एक पेड़ मां के नाम से लगा उसकी रक्षा का एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने सभी से लिया संकल्प
- उत्साह से क्षेत्र में किया गया वृक्षारोपण
जसवन्तनगर।वन महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम से क्षेत्र में लगभग 13000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।मलाजनी गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पार्क में एसडीएम कुमार सत्यम जीत व तहसीलदार दिलीप कुमार ने नींबू का पौधा लगा कर पौधरोपण अभियान मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने का आह्वान किया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में अमूल्य धरोहर हैं और उनकी महत्ता किसी से छुपी नहीं है इसीलिए सभी अबकी बार एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपित कर उनकी देखभाल करें क्योंकि एक मां की तरह पौधे हमसे कुछ लेते नहीं बल्कि हमारे जीवन को खुशहाल बनाते हैं।तहसीलदार दिलीप कुमार ने वृक्षों से मानव और उनके जीवन को होने वाले लाभों के बारे में बताया।
नायब तहसीलदार नेहा सचान ने भी एक पेड़ अपनी माँ के नाम से लगाया और उसकी देखरेख रक्षा करने का वादा कर उन्होंने पृथ्वी पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण से होने वाले फायदे भी गिनाए।बताया कि पेड़- पौधे की कमी से मौसमी ऋतु असंतुलित तो होती ही है मानव जीवन में भी काफी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं।वृक्षारोपण में सबसे ज्यादा आम, अमरूद, नींबू आमला, पीपल ओर बरगद के पौधे रोपित किए गए।थाना परिसर में प्रभारी थाना निरीक्षक राम सहाय सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ, क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रबंधक प्रधानाचार्य, प्रधानों के अलावा व्यक्तिगत रूप से लोगों ने पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।