संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
- एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने गंभीर घायल युवती को सीएचसी कराया भर्ती
- एसडीएम के इस व्यवहार और कार्य शैली की जनमानस हो रही तारीफ
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला कन्हई के पास अज्ञात रोडवेज बस की टक्कर से सड़क पर पड़ी एक गंभीर घायल युवती को एसडीम कुमार सत्यम जीत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।
शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम नगला कन्हई के पास इटावा जसवंतनगर सड़क पर अपने खेतों से काम करके लौट रही एक युवती नंदिनी उम्र 18 वर्ष पुत्री रामवीर सिंह निवासिनी ग्राम मोहम्मदपुर सराय भूपत को किसी अज्ञात सरकारी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेतावस्था में सड़क पर गिर पड़ी। इटावा से तहसील मुख्यालय आ रहे उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने सड़क पर पड़ी घायल लड़की को देखा तो अपनी गाड़ी रुकवाकर स्वयं उसके पास गए और घायल युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।घायल युवती को स्वयं एसडीएम के द्वारा सीएचसी पर लाने को देखकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों तुरंत ही उपचार शुरू कर दिया।डॉक्टरो ने गंभीर घायल युवती की हालात खतरे से बाहर बताई लेकिन शाम को सिर में आई अंदरूनी चोटों की दर्द की वजह से सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत की इस कार्यशैली और व्यवहार को देख डॉक्टर्स और आम जनमानस तारीफ करते नहीं थक रहे थे।