संवाददाता: मोहन वर्मा
कुशीनगर चोरी व चोरी गये सामान व 1 लाख 54 हजार रुपये नगद के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
कुशीनगर थाना अहिरौली बाजार, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम तिनहवा पुलिया स्थित श्मशान घाट के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
तथा उसके कब्जे से चोरी/नकब के भिन्न मुकदमों से सम्बन्धित माल 1 अँगूठी पीली धातु, 2 कान की बाली पीली धातु, 2 झुमका पीली धातु, 1 मंगलसूत्र लाकेट पीली धातु, 1 लाकेट पीली धातु (ओम लिखा हुआ), 1 चैन पीली धातु, 1 जोड़ी पायल सफेद धातु, 1 जोड़ी कड़ा सफेद धातु व 1,54,000 (एक लाख चौव्वन हजार रूपये नगद) तथा 3 मोबाइल, 1 घटना में प्रयुक्त लोहा काटने वाली आरी, 1 छीनी, 1 पेचकस की बरामद सम्पादित जमालुद्दीन का एक लम्बा इतिहास अन्तर्जनपदीय चोरी का आपराधिक इतिहास है
तथा इसके द्वारा गोरखपुर/लखनऊ व कुशीनगर के विभिन्न थानों में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है एवं पूर्व में जमालुद्दीन गोरखपुर के मुकदमे में अपनी पूरी सजा काटकर तीन वर्ष बाद जेल से बाहर आया अभियुक्त का एक लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है ज्यादातर चोरियां अकेले करता है औऱ बताता है कि चुरायी गयी रकम में किसी अन्य को हिस्सा न देना पड़े इसलिए मैं अकेले चोरी करता हूं औऱ चोरी की गोपनीयता भी बनी रह जाती है। अभि0 जमालुद्दीन उन घरों को चोरी का निशाना बनाता है जिन घरों में लोग ताला बन्द करके बाहर गये रहते हैं या मकान कई तल का हो तो जिस तल में लोग निवास करते हैं उसको छोड़कर दूसरे तल पर जहां सुनसान रहता है वहां चोरी करता है।
अभि0 जमालुद्दीन थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार के ग्राम बेन्दुआर का निवासी है और काफी शातिर किस्म का है। अभि0 उपरोक्त आरी छीनी के साथ घरों में मेन दरवाजे को तोड़ देता है जिन घरों में कोई नहीं रहता है। चोरी करने व चोरी के सामान को ठिकाने लगाने में अपनी पल्सर मोटरसाइकिल वाहन रजि0नं0 UP 52 BF 2704 का इस्तेमाल करता था
बाइट एसएसपी कुशीनगर