संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश
माता प्रसाद पांडे नेता प्रतिपक्ष बने
महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल बनाया गया ।
कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक बनाया गया
राकेश कुमार वर्मा को उप सचेतक बनाया गया
माता प्रसाद पांडेय ।
सिद्धार्थ नगर के इटवा विधानसभा से MLA है ।
1980, 1985, 1989, 2002, 2007, 2012 और 2022 में विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
वह उत्तर प्रदेश विधान सभा की आश्वासन समिति, याचिका समिति, प्रत्यायोजित विधान समिति, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति, नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, कार्य मंत्रणा समिति, विशेषाधिकार समिति तथा लोक लेखा समिति के सदस्य रहे हैं ।
1991 में स्वास्थ्य मंत्री तथा 2003 में श्रम एवं रोजगार मंत्री बने।
अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधान सभा 26.07.2004 से 18.05.2007
लखनऊ-
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का फैसला किया है।
माता प्रसाद पांडे विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी इटवा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वो पार्टी में सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं। माता प्रसाद पांडे विधानसभा में अखिलेश यादव का स्थान लेंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है की अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने माता पांडे के नाम पर सहमति व्यक्त की है।
सूत्रों के मुताबिक पीडीए की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण समाज को अपनी तरफ आकर्षित करने की बड़ी पहल करने जा रही है।