Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे जनप्रतिनिधि, वितरित की राहत सामग्री।

 



  • सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे जनप्रतिनिधि, वितरित की राहत सामग्री
  • सिद्धार्थ नगर में सांसद जगदंबिका पाल, हरदोई में सांसद जयप्रकाश रावत और गोण्डा में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह द्वारा बाढ़ राहत किट का किया गया वितरण
  • हरदोई, बलरामपुर और बलिया में भाजपा के विधायकों और विधायक प्रतिनिधियों ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बांटी राहत किट

लखनऊ, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के साथ ही समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने और लोगों को सांत्वना देने के लिए मिशन मोड में जुटने का आह्वान करने के बाद बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। गुरुवार को जनप्रतिनिधि और अधिकारी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंचे और वहां लोगों को राहत सामग्री वितरित की, जबकि उनका हाल चाल भी पूछा।


 सिद्धार्थ नगर में सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा राहत किट का वितरण किया गया। वहीं हरदोई में राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं जिलाधिकारी हरदोई द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में भ्रमण किया गया। हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा तहसील सदर में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट वितरण किया गया तो हरदोई के सवायजपुर से विधायक द्वारा ग्राम मानीमऊ, साथिया मऊ, जलपीपुर, म्योढ के बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।

बलरामपुर में विधायक तुलसीपुर द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राहत किट प्रदान की गई। जबकि बलिया तहसील बांसडीह के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री का वितरण विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला और नायाब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। इसी तरह गोण्डा में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह द्वारा बाढ़ राहत किट का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि बाढ़ को लेकर सीएम योगी की संवेदनशीलता का ही असर है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को फील्ड पर उतरना पड़ा, जबकि सीएम योगी ने भी खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया है। एक तरफ जहां हवाई सर्वे के माध्यम से सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया तो वहीं नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe