लखनऊ में 15 साल का मॉडल कंडीशन पूरा कर चुकी सिटी बसों को हटाया जाएगा। यह बसें अब UPSRTC की तरफ से कंडम घोषित की जानी हैं। ऐसी 130 सिटी बसें गोमतीनगर और दुबग्गा डिपो से चल रही हैं। अभी ये 22 रूटों पर संचालित हो रही हैं। 15 अगस्त तक इन बसों को हटाने की योजना विभाग ने तैयार की है। इनकी जगह 125 ईवी सेगमेंट की बसें चलाई जाएंगी।
विज्ञापन