Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

नोएडा: कुंवारों को मीठी-मीठी बातों में फंसाती थीं युवतियां, जाल में फंसते ही करती थीं ये काम, पूरी बातें जानकर हो जाएंगे हैरान।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी, उत्तरप्रदेश 


कुंवारों को मीठी-मीठी बातों में फंसाती थीं युवतियां, जाल में फंसते ही करती थीं ये काम, पूरी बातें जानकर हो जाएंगे हैरान

सीन युवतियां कुंवारे युवकों को मीठी-मीठी बातों में फंसा लेती थीं. जैसे ही कोई झांसे में आ जाता तो उसे नौकरी देने के नाम पर चूना लगा देती थीं. पुलिस ने बेरोजगारों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नोएडा में थाना सेक्टर-49 पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है.

पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार युवतियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनका नोएडा-दिल्ली जॉब के नाम से यूट्यूब चैनल है. चैनल पर ये लोग नौकरी दिलाने के फर्जी विज्ञापन डालते हैं. जिसे देखकर कई राज्यों से बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में इनके पास पहुंचते हैं.नौकरी के लिए आएं बेराजगार लोगों से 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 2500 से 3000 रुपए सिक्योरिटी मनी के रूप में लेते हैं. इन लोगों का किसी कंपनी से कोई करार नहीं है. इन लोगों ने कुछ मुहर फर्जी बनवा रखी हैं और जिन लेटर पेड पर यह मुहर लगाकर युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देते हैं, हालांकि वो ज्वाइनिंग लेटर भी फेक होते हैं.

गिरफ्तार हुए ये आरोपी

गैंग के चार कुंवारी युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसमें 20 साल की अनामिका, 19 साल की लक्ष्मी, 21 साल की शिखा और 21 साल की शबा शामिल हैं. इसके अलावा गैंग का सरगना वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी (34), रोहित कुमार (21) और रोहित चंदेला (24) को अरेस्ट किया है.


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe