Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

रामगढ़: रामगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश से आलोक कुमार दुबे जी के निदेशाअनुसार झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के तत्वाधान में 14 जुलाई 2024 को एकदिवसीय ट्रेनिंग सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 संवाददाता: नेशनल हेड अधिवक्ता राजेश कुमार 

रामगढ जिला एवं सत्र न्यायाधीश से आलोक कुमार दुबे जी के निदेशाअनुसार झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के तत्वाधान में 14 जुलाई 2024 को एकदिवसीय ट्रेनिंग सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!



इस कार्यक्रम में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और धोखाधड़ी रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर केंद्रित था, इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य पारा लीगल वॉलिंटियर्स (PLVs) को साइबर अपराधों और धोखाधड़ी के मामलों में प्रभावित तरीके से सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया|


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अनिल कुमार, डालसा सचिव, रामगढ़ , श्री ओमकार पाल S.I तथा श्री दिलीप बरनवाल कांस्टेबल रामगढ़ थाना सीआईडी साइबर क्राइम ने प्रशिक्षण में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की कार्य प्रणाली और उसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दिए



तथा धोखाधड़ी के मामलों को रिपोर्ट करने की सही और आवश्यक कदमों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया साइबर सुरक्षा में उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों से बचाव के उपाय और सामान्य जनता को सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की सही जानकारी दी गई



इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएलबी को प्रशिक्षित किया गया ताकि साइबर अपराध और धोखाधड़ी के मामलों में जागरूकता फैलाने और सहायता प्रदान करने में सक्षम हो सके और तथा आम जनमानस को इसकी जानकारी देकर धोखाधड़ी से बचने का सही तरीका बता सके और साइबर अपराध को रोकने मे मदद कर सके |




Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe