संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में आगामी मोहर्रम श्रावण मास और काँबड़ यात्रा को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में जसवंतनर थाना परिसर के सभागार में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गईं. इस दौरान एस पी सिटी ने बैठक में मौजूद धर्म गुरुओं, गणमान्य व सभ्यरान्त जन से अपील करते हुए कहा कि सोहार्दिपूर्ण बातावरण में परम्परागत ढंग से त्यौहारों को मनायें. शान्ति व्यवस्था के संबंध में यदि कहीं से कोई सूचना प्राप्त हो तो उसे जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अबश्य लाएं.
आप स्वयं न लड़ें. इसके लिए पुलिस बनी है जो आपका सहयोग करेगी.
बैठक में मौजूद थाना प्रभारी रामसहाय ने कहा कि जिले के अंम्नो अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है माहौल खराब करने की कोशिश करने बालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा
एस पी सिटी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्ब की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्द पूर्ण बतावरण में सम्पन्न होंगे.त्यौहारों के दौरान सभी लोग ऐसा आचरण रखें जिससे किसी अन्य को कोई आपत्ति न हो.जुलूस के दौरान ध्वनिविस्तारक यंत्र का प्रयोग कोर्ट की गाड़लाइन के अनुरूप हो.आगे कहा कि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बातावरण में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन एक व्यवस्था देता है त्यौहारों को सोहर्दपूर्ण बतावरण में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में असली भूमिका तो समाज के सभरांतजनों की होती है
नगर के मार्गो, विजली के ढीले तारों, पेड़ों की टहनियों और साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था समय से करा दें इसके लिए भी सभी विभागो से कहा. इसमें ढीलाई ना फरमान मानी जायेगी
मोहर्रम के दिन गुड पुलसिंग व्यबस्था रहेगी. संवेदनशील तथा अति संबेदन शील जगहों पर अतिरिक्त फ़ोर्स मौजूद रहेगा शान्ति पूर्बक त्यौहारों को सम्पन्न कराने के लिए जन सहयोग की अपेक्षा करते हुए परम्परागत मार्गो से ही जुलूस का संचालन किये जाने की अपील की.
बाइट ASP अभय नाथ त्रिपाठी