संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
*कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा एवं लगन से निभाई है वह हर स्थिति परिस्थिति में हमारे लिए वंदनीय एवं अभिनंदनीय है :- डॉ राजबहादुर यादव पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जसबन्तनगर*
पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद *मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू की अध्यक्षता में जसबन्तनगर विधानसभा का "मतदाता अभिनंदन सम्मेलन" यलो गार्डन होटल पर सम्पन्न* हुआ
*मतदाता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी श्री डॉ राजबहादुर यादव ने कहा कि* भाजपा की परंपरा है कि वह मतदाताओं को भगवान के रूप में देखती है और हमेशा उनका शुक्रिया अदा करती है। इसके साथ ही बीजेपी जनता से किए गए वादों पर भी चर्चा करती है और अपना रिपोर्ट कार्ड देती है। इसीलिए भारत की जनता ने देश के करोड़ों मतदाताओं के बीच लगातार तीसरी बार एनडीए को मौका दिया है। विपक्ष के लोगों ने काफी प्रयास किये। देश के दुश्मनों ने भी साथ दिया, सारे विरोधी एक हो गये, लेकिन फिर भी जनता ने तीसरी बार एनडीए सरकार को मौका दिया। मतदाताओं द्वारा देशहित में लिया गया यह निर्णय सराहनीय है।
*मतदाता अभिनंदन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू ने कहा कि*जसबन्तनगर विधानसभा में चुनाव में कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई है।
जिसके अन्तर्गत जसबन्तनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं व मतदाता अभिनन्दन व शुक्रिया किया।
मोदी जी के लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने और मतदाताओं द्वारा तीसरी बार एनडीए सरकार चुने जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में मतदाता अभिनंदन सम्मेलन आयोजित किए जा रहें है इसमें विकसित भारत, बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी विषयों पर भी चर्चा की जा रहीं है।
मतदाता अभिनंदन सम्मेलन का *संचालन पुष्पेन्द्र अग्निहोत्री जी ने किया* ।
मतदाता अभिनंदन सम्मेलन में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रेम बाबू राजपूत, सुदेश शर्मा, विजय शाक्य, राजेन्द्र चौहान, गोविंद शर्मा, श्रेयस मिश्रा, राजीव उपाध्याय, अंकित यादव, कुलदीप मिश्रा, सुबोध गुप्ता, सुरेश गुप्ता,उमा सागर, कीर्ति भदौरिया, दलवीर सिंह,सुमित जोशी, सतेन्द्र तोमर, रामकुमार धनगर, मोर्चाओ के अध्यक्ष, प्रधान, बीडीसी व कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहें।