संवाददाता:एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश ttn24 न्यूज़ व्यूरो,6397329270
डर के साये में जी रही है विवाहिता
जैसा कि आप लोगों को अवगत कराया जा चुका है कि एक महा ठग जिसका नाम साहबसिंह वर्मा है. जो ईशन नदी के पुल के पास वर्मा सर्विस सेंटर चलाता है,ने षड्यंत्र करके अपने भाइयों के हिस्से की करोड़ों रुपयों जमीन हथिया ली है. इसने अपने बड़े बेटे की शादी एक गाँब की भोली भाली लड़की से 8 लाख रुपयों के अलावा अच्छा खासा दहेज लेकर कर ली थी. अब इसके मन में बेईमानी का कीड़ा कुलबुला रहा है. अपनी पुत्र बधू को निकाल कर पुनः दूसरी शादी करना चाहता है. इसलिए विवाहिता के साथ हर रोज कोई न कोई षड्यंत्र करता रहता है.
इन सब षड्यंन्त्रों की मास्टर माइंड साहब सिंह की पत्नी मिथलेश है. जो विवाहिता रिंकी की सासु है. सासु मिथलेश का मायका अहिरबा के पास नगला लऊ है जो मास्टर कप्तान सिंह राजपूत की पुत्री है.
* अंगूठा टूटा हुआ होने के कारण नहीं कर पाती दैनिक कार्य*
रिंकी राजपूत की ससुर साहब सिंह,सासु मिथलेश पति अनुपम और देवर ने मिलकर 28जून को शाम 5 बजे जबरदस्त मार पीट की. मार पीट में उसके बस्त्र भी फट गये थे. और इसके बायें हाथ का अंगूठा भी डंडे का प्रहार करके तोड़ डाला था. जिसकी FIR थाना कोतवाली मैनपुरी में 0093/2024 दर्ज किया गया है
*मामले
*मामले की तह मामले में आते है*
साहब सिंह व उसकी पत्नी बेटों और पुत्री सभी एक राय होकर उसको रोज प्रताडित तो कर ही रहे थे, किसी बकील ने ठग साहब सिंह को बताया कि अगर तुम उस जगह को जिसमें तुम रह रहे हो वह खाली करके अन्य किसी जगह किराये के मकान में रहने लगो तो हम आपक़ी पुत्र बधु को अदालत में ये कहकर वेदखल करबा देंगें कि ये इतनी लड़ाकू और खराब है कि अपने सास ससुर को अपने ही घर में रहने ही नहीं दे रही है.
ये बात इस बहरूपिये ठग को जच गई इसने अपना मकान खाली कर दिया. साथ ही साथ रिंकी के कमरे की बिजली पानी बंद कर दिया.
आज रिंकी एक एक बूंद पानी के लिए ऐसी भीषण गर्मी में हवा और लाइट के लिए तरस रही है इसका जिम्मेदार कौन है. इसे कहते है षड्यंत्रकारी इतनी सी बात पुलिस को समझने में लग गईं साल.
जहाँ से रिंकी को पानी मिलता था उस समर पम्प में रिंकी ने ताला जड़ दिया है. ठग ने सोचा था ज़ब ऐसी गर्मी में पानी और बिजली के लिए तरसेगी तो खुद ही मकान छोड़कर ना बालिग़ बच्चो के साथ घर छोड़ कर चली जायेगी. सांप भी मर जायेगा और लाठी भी नहीं टूटेगी.पर ऐसा नहीं हुआ. उधर किसी ने रिंकी को बता दिया, अगर तुम घर छोड़ कर गई तो तुम्हारा सभी सामान लूट लिया जायेगा. इस कारण रिंकी ने घर नहीं छोड़ा.
यही दाँव इस ठग को भारी पड गया.क्योंकि इसकी धुलाई का काम बंद पड़ा हुआ था
अब प्रेशर मशीन कैसे चले, उस सोच में ठग के परिबार बालों ने सोचा अगर रिंकी को भगा दिया जाये तो सब कुछ ठीक हो जायेगा
साहब सिंह ठग ने कोतबाली में सेटिंग कर न्याय खरीद लिया उन्ही सेटिंग की दम पर इसने मारपीट की थी सोचा था ज़बहमारी सेटिंग है तो दरोगा तो हमारी ही कहेगा.
पर भला हो कोतबाल साहब का उन्होंने सच्चा न्याय किया. रिपोर्ट भी दर्ज की गई. पर उस सेटिंग ने यहाँ पर अपना खेल खेल ही दिया.
केवल मारपीट का ही मुक़ददमा दर्ज किया गया. जबकि घर में घुसना, बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा देना, कपड़े फाड़ देना, और छेड़छाड़ करना आदि धाराएं नहीं लगाई.जो रिंकी अपने घर से लिखकर प्रार्थना पत्र लेकर गईं थी उसको उन्होंने डरा धमका कर ले लिया और अपने हिसाब से केवल मारपीट धारा 323 में मामला दर्ज कर लिया. ज़ब मेडिकल में फेक्चर आया तो वह धारा भी जोड़ी दी जायेगी.
अंगूठा तोड़ने की धारा न लगे इसके लिए अपने हम दर्दो की फौज लेकर कोतबाली गया. जहाँ पर इसने भरसक कोशिश की. पर इस ठग की एक न चली साहब सिंह की पत्नी ज्यादा बक बक कर रही थी दंड स्वरुप महिला कंस्टेबिलों ने हल्का फुल्का दंड देकर शांत कराया.
*SHO ने किया स्थलीय परीक्षण*
ठग, चार सौ बीस साहब सिंह के ये कहने पर ये हमको घर में रहने नहीं देतीं है का स्थलीय परीक्षण किया तो पाया एक छोटे से कमरे के अलाबा सारे मकान में साहबसिंह का ही कब्जा निकला. इसकी इस झूठ के लिए इसको फटकार ही नहीं लगाई बल्कि इसके हाथ तोड़ने की एवज में बच्चो की पढ़ाई एवं फीस,खाने खर्चे के लिए दस हजार रुपया साहब सिँह को देना होगा
ऐसा उन्होंने आदेश तो कर दिया है पर इस ठग की पत्नी को फैसला कतई रास नहीं आया.
*हम दर्द निकला बहुत बड़ा अय्याश *
ठग के आदमियों ने रिंकी का विश्वास जीतने के लिए साहब सिंह पर इस समझोते के लिए फर्जी दवाव बनाया. इसी बहाने से रिंकी का नंबर भी प्राप्त कर लिया.
अर्ध रात्रि को वह हमदर्द रिंकी से फोन पर अश्लील बातें करने लगा और बोला अगर तुम हमारा कहना मानोगी तो हम तुम्हारा सब काम काम बनबा देंगें. रिंकी ने फोन कट कर दिया. तब उस हमदर्द ने किसी अन्य को फोन नंबर देकर अश्लील बातें कर बाई.
जिसकी पत्रकार ने सभी अधिकारीयों से टीवीट कियाऔर अन्य लोगों ने रि tveet किया तब जाकर 6395691683 व 7679068400 के खिलाफ आई टी एक्ट में मुक़ददमा दर्ज करने के आदेश हुए.
शेष अगले अंक में।