संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
गुरुबार आज कांग्रेस पार्टी इटावा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को दिया।
ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि हमारे देश के संसद में विगत दोनों माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी सांसद द्वारा भाजपा के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश किया एवं भ्रष्टाचार,अग्नि वीर योजना सहित नीट यूजी 2024 की परीक्षाओं में अनियमिताओं और पेपर लीक संबंधी मामला उठाकर सरकार का झूठा चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया। अपने झूठ का खुलासा देखकर यह भाजपाई इतना बौखला गए कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी का फोटो युक्त पुतले को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जनपद इटावा में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में जलने का घिनौना कार्य किया जो कि हमारे देश के लोकतंत्र की परंपराओं के खिलाफ हैं
पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्षी नेताओं की फोटो युक्त पतला जलवाने की यह घटना अत्यंत निन्दनीय एवं स्वच्छ राजनीति के विपरीत है। हम कांग्रेसजन महामहिम राज्यपाल जी उत्तर प्रदेश से यह मांग करते हैं कि जनपद में जिन लोगों द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी का फोटो युक्त पुतला जलाने का घिनौना कार्य किया है उनके खिलाफ आवश्यक करवाई करने एवं जेल भेजने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें।
पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्षी नेताओं की फोटो युक्त पतला जलवाने की यह घटना अत्यंत निन्दनीय एवं स्वच्छ राजनीति के विपरीत है। हम कांग्रेसजन महामहिम राज्यपाल जी उत्तर प्रदेश से यह मांग करते हैं कि जनपद में जिन लोगों द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी का फोटो युक्त पुतला जलाने का घिनौना कार्य किया है उनके खिलाफ आवश्यक करवाई करने एवं जेल भेजने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव,शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे,पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान,कोमल सिंह कुशवाहा,आलोक यादव, प्रेम किशोर द्विवेदी, रामजीवन कुशवाहा, आसाराम कठेरिया,सरला जाटव,मुकेश यादव महेश कटारे,प्रभु दयाल शाक्य,श्याम सिंह कुशवाहा,सरला जाटव, बीनू वर्मा,रीना यादव, मोहनलाल प्रजापति, सतीश शाक्य,सचिन संखवार अंसार,अहमद मनीष मिश्रा,अतुल मिश्रा, पदम दुबे,विक्रांत सक्सेना रामकृष्ण यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।