Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पाकुड़िया/झारखंड:विधायक ने छात्र‎-छात्राओं के बीच किया साईकिल का वितरण।

 संवाददाता:अर्जून मुर्मू संताल परगना प्रभारी झारखंड



*पाकुडिया:-* झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच महेशपुर विधायक *प्रो.स्टीफन मरांडी* द्वारा‎ साइकिल वितरण किया गया. इसके पहले विधायक *प्रो.स्टीफन मरांडी*, बीडीओ सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,उप प्रमुख,पंचायत समिति सदस्य‎,मुखिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विधायक *प्रो.स्टीफन मरांडी* ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विकास की गंगा बह रही है. लगातार क्षेत्र वासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साईकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्रों‎ को अब आने जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें यही झारखंड सरकार का सोच है।इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे.


वहीं आगे छात्रों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की. संबोधन के दौरान विधायक ने कहा बच्चों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना,गुरूजी क्रेडिट कार्ड,मरांग गोमके जयपाल सिंह‎ मुन्डा पारदेशीय छात्रवृति योजना, आदि झारखंड सरकार द्वारा‎ छात्रों‎ के लिए चलाया जा रहा है आप छात्र‎ इन सब योजनाओं‎ का लाभ उठा सकते है। इससे पहले वितरण समारोह मे पहुंचे विधायक का प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। वितरण के दौरान नौ विद्यालय के चार सौ छात्र व छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,सचिव मईनुद्दीन अंसारी,खुरशेद आलम,नेजाम अंसारी,विश्वजीत दास,मंटू भगत,आपेल माल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe