संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
समाधान दिवस में दस शिकायतों में से पाँच का निस्तारण
जसवंतनगर।एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता व सीओ विवेक जावला की मौजूदगी में थाना कोतवाली जसवंतनगर के सभागार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें10 शिकायतें आईं पाँच का मौके पर ही निस्तारण हुआ ज्यादातर शिकायतें सरकारी जमीनों पर कब्जों और निजी जमीनों पर कब्जों को लेकर आईं।
इस दौरान खेड़ा बुजुर्ग के रामचंद्र ने जमीन पर कब्जे को लेकर, सिरहौल के जगत सिंह ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा व रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की। घनश्यामपुरा के राकेश ने मकान के कब्जे को लेकर व धरबार की सत्यवती ने प्लॉट के विक्रय के संबंध में तथा फिरोजाबाद की रानी देवी ने यहां अपनी जमीन व मेंड़ पर विपक्षी द्वारा जबरिया जोत लेने के संबंध में शिकायत की।
इसी प्रकार नगला केशोराय के हरी सिंह ने जमीनी विवाद व इटावा के भूरे सिंह ने अपनी जमीन पर कब्जे व गाली गलौज और जान से करने की धमकी देने के संबंध में तथा भगवानपुर के नरेश ने अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायती पत्र प्रस्तुत किया सभी शिकायतों का एसडीएम द्वारा त्वरित निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इस दौरान इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह के अलावा थाने का स्टाफ व राजस्व विभाग कर्मी भी मौजूद रहे।