संवाददाता: मिश्रीलाल पाटीदार
इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए मंदसौर शहर वासियो ने मंदसौर व्यापार व्यवसाय बंद कर मनाई उज्जैनी
आज मंदसौर वासियों ने अपने व्यापार व्यवसाय को पूरी तरह बंद करके भगवान इंद्रदेव से अच्छी वर्षा की कामना करते हुए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए आज शहर से बाहर उज्जैनी का कार्यक्रम शहर वासियों ने मनाया
दाल लड्डू बाटी का भगवान को भोग लगाकर अच्छी वर्षा के लिए भगवान से कामनाए की शहर के छोटे बड़े व्यापारीगण एवं किसान मजदूर सभी वर्ग के लोगों ने इस उज्जैनी के कार्यक्रम मे अपना व्यापार व्यवसाय बंद कर भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए शहर से बाहर उज्जैनी के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया एवं भगवान इंद्रदेव से प्रार्थना कर अच्छी वर्षा की कामना की