संवाददता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
बारिश से खुली सफाई व्यवस्था की पोल,सड़कें हुई जलमग्न
जसवन्तनगर।सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन होने वाली नोटंकियों की बुधवार को आखिरकार बारिश ने पोल खोल कर रख दी। करीब एक घंटे की तेज बरसात ने नालों की सफाई की सच्चाई को चीख-चीखकर बताया। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों में जलभराव हुआ। दर्जनों दुकानों तक में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार के नुकसान हुए है।
जलभराव के बाद नगरवासियों में रोष व्याप्त है।सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका द्वारा अक्सर किए जाने वाले दावों को बारिश ने पोल खोल कर रख दी। कुल मिलाकर बरसात लोगों के लिए सिरदर्द बनी। पॉलीथिन बनी जलभराव का बड़ा कारण : शासन द्वारा कई बार पॉलीथिन पर रोक लगाने के आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन अधिकारी इसका प्रयोग रोकने के लिए कार्रवाई करने को तैयार ही नहीं थे।
सुबह से हुई बारिश के बाद जलभराव का मुख्य कारण पॉलीथिन रही। गर्मी से राहत : तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बरसात के बाद राहत मिली। रात तक मौसम में ठंडक रही। वहीं, बारिश का लोगों ने जमकर आनंद भी उठाया। बच्चे बारिश का लुफ्त उठाते नजर आए।
*बोले जिम्मेबार*
ईओ श्याम बरन सरोज ने बताया कि नालों की सफ़ाई का अभियान लगातार चल रहा है बहुत जल्दी ही सभी बार्ड की सफाई व्यवस्था रोस्टर के अनुसार हो रही है।
फोटो:-नगर पालिका के सामने सड़क पर तीन से चार फुट तक भरा हुआ पानी,गंदे पानी से निकलने को मजबूर महिलाएं।